15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगापुल का टेंडर होने की खुशी में भाजपाइयों ने बांटी मिठाई

एक दूसरे को लगाये अबीर-गुलाल, बांटी मिठाई सांसद व प्रधानमंत्री को दिया धन्यवाद लोगों में उत्साह साहिबगंज : साहिबगंज के बाटा चौक पर मंगलवार शाम साहिबगंज-मनिहारी गंगा पुल का टेंडर फाइल हो गया. इसकी खुशी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटी व पाटखे जलाये. गंगापुल करीब 2100 करोड़ की लागत से चेक सोमा नामक कंपनी […]

एक दूसरे को लगाये अबीर-गुलाल, बांटी मिठाई

सांसद व प्रधानमंत्री को दिया धन्यवाद
लोगों में उत्साह
साहिबगंज : साहिबगंज के बाटा चौक पर मंगलवार शाम साहिबगंज-मनिहारी गंगा पुल का टेंडर फाइल हो गया. इसकी खुशी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटी व पाटखे जलाये. गंगापुल करीब 2100 करोड़ की लागत से चेक सोमा नामक कंपनी बनायेगी. 11 मार्च के बाद किसी दिन भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां आकर गंगापुल का शिलान्यास करेंगे. गोड्डा के भाजपा निशिकांत दुबे ने इसकी सूचना देर शाम दूरभाष पर भजयुमो के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य अमित सिंह को दी है.
अमित सिंह ने बताया कि गोड्डा सांसद के अथक प्रयास रंग लाया. सांसद गंगापुल निर्माण के लिए पिछले कई वर्षों से प्रयासरत थे. श्री सिंह ने बताया कि गोड्डा सांसद ने वर्ष 2012 मे गंगापुल को राष्ट्रीय प्रोजेक्ट घोषित कराया था. समय-समय पर तत्कालीन यूपीए सरकार और वर्तमान एनडीए सरकार, गोड्डा सांसद को साहिबगंज गंगा पुल से संबंधित कार्यों की जानकारी देती रही. इधर, गंगा पुल के टेंडर फाइनल होने की सूचना पर शहरवासियों के बीच खुशी की लहर दौड़ गयी. भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहर के बाटा चौक व धर्मशाला चौक पर लोगों के बीच मिठाई बांटकर व पटाखा छोड़कर खुशी का इजहार किया. इस अवसर पर आनंद मोदी, अनंत सिन्हा, रामानंद साह, पंकज चौधरी, अनंत यादव, महेंद्र पोद्दार सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें