11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहिबगंज में पीएम के आगमन की तैयारी शुरू

साहिबगंज : गंगापुल निर्माण का शिलान्यास करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साहिबगंज आगमन को लेकर हलचल तेज हो गयी है. हालांकि प्रधानमंत्री के संभावित आगमन के तारीख की घोषणा पीएमओ या राज्यसरकार की ओर से अब तक नहीं की गयी है. लेकिन, जिले में जो तैयारी चल रही है, उससे यह प्रतीत होता है कि […]

साहिबगंज : गंगापुल निर्माण का शिलान्यास करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साहिबगंज आगमन को लेकर हलचल तेज हो गयी है. हालांकि प्रधानमंत्री के संभावित आगमन के तारीख की घोषणा पीएमओ या राज्यसरकार की ओर से अब तक नहीं की गयी है. लेकिन, जिले में जो तैयारी चल रही है, उससे यह प्रतीत होता है

कि प्रधानमंत्री जल्द ही साहिबगंज का दौरा करेंगे. सोमवार को पुलिस लाइन मैदान में हेलीपैड निर्माण, आसपास की सड़कें व बैरिकेडिंग की तैयारी का जायजा लेने भवन प्रमंडल के अभियंता प्रमुख अरविंद कुमार सिंह व पीडब्लूडी के अभियंता प्रमुख रास बिहारी सिंह साहिबगंज पहुंचे. दोनों अभियंता प्रमुख ने पूरे मैदान की लंबाई व चौड़ाई की मापी करायी. बताया जाता है कि एसपी ऑफिस के सामने मैदान में प्रधानमंत्री के तीन हेलीकॉप्टर को उतरने के लिये हेलीपैड बनाया जायेगा. इसको लेकर मैदान का अक्षांश व देशांतर देखा गया.

पुलिस लाइन के पेड़ व टावर बन रहे बाधक : हेलीपैड निर्माण में पुलिस लाइन के
साहिबगंज में प्रधानमंत्री…
बड़े-बड़े पेड़ व टावर बाधा बन रहे हैं. हालांकि अभियंताओं ने सभी बिंदुओं पर गहन अध्ययन कर रहे हैं. वहीं पुलिस प्रशासन सुरक्षा के दृष्टि से हर बिंदुओं को ध्यान में रख रहा है. वहीं डीसी ने अभियंताओं व एसपी से हर एक बिंदुओं पर बातचीत करते रहे. मौके पर डीसी डॉ शैलेश कुमार चौरसिया, एसपी पी मुरुगन, एसडीओ मृत्युंजय कुमार वरणवाल, डीपीआरओ प्रभात शंकर, भवन प्रमंडल के अभियंता प्रमुख ई अरविंद कुमार, पीडब्ल्यूडी के अभियंता प्रमुख रासबिहारी सिंह, पीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता उपेंद्र शर्मा, भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता नागेंद्र नाथ देवनाथ सहित कई जेई व एई उपस्थित थे. वहीं इसको लेकर अभियंता प्रमुख ने महादेवगंज स्थित गंगापुल के जीरो माइल्स का भी निरीक्षण किया. इस दौरान पीडब्लूडी के कार्यपालक अभियंता उपेंद्र शर्मा व सभी कनीय अभियंता उपस्थित थे.
पुलिस लाइन मैदान में बनेंगे तीन हेलीपैड, दाे विभागों के अभियंता प्रमुख ने किया निरीक्षण
पीएम के आगमन से पूर्व सभी सड़कों का होगा कायाकल्प: पीडब्ल्यूडी
पीडब्ल्यूडी के अभियंता प्रमुख रासबिहारी सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन से पूर्व शहर के सभी सड़कों का कायाकल्प किया जायेगा. साक्षरता मोड़ से परिसदन व गंगा पार्क को जोड़नेवाली सभी सड़कों को राष्ट्रीय स्तर की बनायी जायेगी. रोड के दोनों ओर पांच फीट का फ्लैंग को खूबसूरत सजाया जायेगा. गंगा पार्क से सिदो कान्हू स्टेडियम तक रोड को बढ़ाया जायेगा. इसके अलावा एनएच 80 गंगापुल के शिलान्यास स्थल तक बनाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें