सिपाही पर रात के वक्त वसूली का आरोप
Advertisement
रिसौड़ चेकनाका पर नहीं थम रहा अवैध वसूली का धंधा
सिपाही पर रात के वक्त वसूली का आरोप साहिबगंज : जिला प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद बरहरवा स्थित रिसौड़ चेकनाका पर अवैध वसूली का धंधा बंद नहीं हो पा रहा है. रात के अंधेरे में बिना चालान के ट्रक को वहां तैनात एक सिपाही एसपी का धौंस जमा कर अवैध वसूली कर पास करा […]
साहिबगंज : जिला प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद बरहरवा स्थित रिसौड़ चेकनाका पर अवैध वसूली का धंधा बंद नहीं हो पा रहा है. रात के अंधेरे में बिना चालान के ट्रक को वहां तैनात एक सिपाही एसपी का धौंस जमा कर अवैध वसूली कर पास करा देता है. ट्रक एसोसिएशन से जुड़े एक चालक ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि 24 घंटे रिसौड़ के खनन चेकनाका पर दंडाधिकारी व पुलिस बलों की तैनाती जिला प्रशासन द्वारा की गयी थी. तैनात दंडाधिकारी और पुलिस बल वहां से गुजरने वाले वाहन का निबंधन, वाहन का प्रकार, वाहन की क्षमता, आॅनर बुक, ड्राइविंग लाइसेंस, रोड परमिट, झारखंड राज्य के लिए परमिट, इंश्योरेंस,
फिटनेस प्रमाण-पत्र, प्रदूषण प्रमाण-पत्र, खनन चालान की जांच करनी है. पर रात के अंधेरे में वाहनों से दो से तीन हजार रुपये की वसूली कर ओवरलोडेड ट्रकों को भी पास करा दिया जाता है.
जांच के लिए कइ स्तरों पर हैं पदाधिकारियों की टीम : साहिबगंज उपायुक्त ने चेकनाका पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के अलावा वाहन जांच के लिए स्थानीय अंचलाधिकारी से लेकर संबंधित एसडीओ और एक स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया है. लेकिन उक्त व्यवस्था के बावजूद रिसौड़ चेकनाका पर अवैध वसूली नहीं रूक पा रहा है. प्रतिदिन दो सौ पत्थर उत्पाद लदे ट्रक पास करते हैं. इससे लगभग आधे गाड़ियों के पास ही वैध चालान होता है. बाकि के वाहन रात के अंधेरे में बेरोकटोक पास हो जाते हैं. साहिबगंज एसपी भी कई बार छापामारी कर ट्रकों को पकड़ चुके हैं. लेकिन यह कारगर साबित नहीं हो रहा है.
मंत्री के समक्ष भी उठ चुका है मामला : जिला योजना समिति की बैठक में आये पीएचइडी मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी के समक्ष भी रिसौड़ चेकनाका का मामला उठ चुका है. मंत्री ने जिला प्रशासन को कार्रवाई का निर्देश दिया था.
क्या कहते हैं एसपी
रिसौड़ चेकनाका पर ट्रकों का चालान आदि की जांच करना दंडाधिकारी का काम है. पुलिस की इसे कोई भूमिका नहीं है. अगर फिर भी पुलिस की शिकायत मिलती है, तो कार्रवाई की जायेगी.
पी मुरूगन, एसपी
लगाया जायेगा अंकुश :डीसी
ट्रकों के ओवरलोडिंग व अवैध वसूली नहीं हो इसके लिए जिलास्तर पर पदाधिकारी की टीम गठित की गयी है. वे छापामारी कर इसपर अंकुश लगायेंगे.
डॉ शैलेश चौरसिया, डीसी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement