मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था लेधा मुर्मू
Advertisement
लेधा की मौत से गांव में मातम, परिवार पर संकट
मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था लेधा मुर्मू पत्नी को सताने लगी पांच बेटियों की शादी की चिंता दो बेटा व पांच बेटियां है नाबालिग बोरियो : कमांडर जीप के धक्के से लेधा मुर्मू की मौत के बाद जिरूल गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है. उसकी पत्नी के आंखों में आंसू थमने का […]
पत्नी को सताने लगी पांच बेटियों की शादी की चिंता
दो बेटा व पांच बेटियां है नाबालिग
बोरियो : कमांडर जीप के धक्के से लेधा मुर्मू की मौत के बाद जिरूल गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है. उसकी पत्नी के आंखों में आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा है. पत्नी छमी मरांडी ने बताया कि पति दोपहर घर से निकले और बोला की शाम का सब्जी व बच्चों का नाश्ता लेकर लौटूंगा. पर गांव के मंदिर समीप कमांडर जीप के धक्के से उनकी मौत हो गयी. लेधा दो बेटा व पांच बेटियों को अपने पीछे छोड़ गये हैं. वह मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण गरता था.
उसकी मौत से परिवार का सहारा छीन गया है. परिवार सदमे के साथ आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं. इधर बोरियो थाना प्रभारी ब्रजेश्वर चतुर्वेदीने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए साहिबगंज भेज दिया. मामले की छानबीन की जा रही है. मौके पर मुरली मुर्मू, कंदना मुर्मू, तालाबिटी मुर्मू, मयबिटी मुर्मू, संझली किस्कू सहित अन्य उपस्थित थे.
काल बनकर आयी थी कमांडर जीप
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लेधा मुर्मू अपनी साइकिल पर सवार होकर अपने घर जा रहा था. इसी क्रम में तेज रफ्तार से बोरियो की ओर जा रही कमांडर जीप (बीआर 11सी 9000) ने उसे धक्का मार दिया और भाग गया. लेकिन बोरियो पुलिस की सक्रियता ने बोरियो थाना क्षेत्र से छह किमी दूर शामपुर गांव के पास पीछा करके ड्राइवर को दबोचा और जीप को थाने ले आयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement