हादसा. बोरियो थाना के समीप हुई घटना
Advertisement
अगलगी में पांच दुकानें राख
हादसा. बोरियो थाना के समीप हुई घटना पुलिस जवानों व ग्रामीणों की मदद से आग पर पाया गया काबू बोरियो : बोरियो थाना के मुख्य द्वार के ठीक सामने रविवार की देर रात अगलगी की घटना में पांच दुकानें जलकर राख हो गयी. लाखाें का नुकसान बताया जाता है. पीड़ित लोगों में मनोज यादव, नारायण […]
पुलिस जवानों व ग्रामीणों की मदद से आग पर पाया गया काबू
बोरियो : बोरियो थाना के मुख्य द्वार के ठीक सामने रविवार की देर रात अगलगी की घटना में पांच दुकानें जलकर राख हो गयी. लाखाें का नुकसान बताया जाता है. पीड़ित लोगों में मनोज यादव, नारायण पंडित, निर्मलचंद्र दे, विवेकानंद रूंज व गणेश रूंज हैं. वहीं लाखों रुपये के सामान जलकर नष्ट हो गये. हालांकि अगलगी के कारणों का पता नहीं चल सका है.
जानकारी के अनुसार रविवार की शाम 8:00 बजे सभी दुकानदार अपनी दुकान बंद कर घर चले गये. लगभग एक बजे समीप के कुछ लोगों ने दूर से आग की बड़ी-बड़ी लपटें देखी. इसके बाद लोग शोर मचाने लगे. इस दौरान महिलाएं चिल्लाते हुए थाना की ओर भागी. पहुंच कर देखा कि मिठाई दुकान में आग लगी है. सूचना मिलते ही पुलिस के जवान भी पहुंचे और आग बुझाने के प्रयास में जुट गये. इधर बोरियो थाना प्रभारी ब्रजेश्वर चतुर्वेदी ने अग्निश्मन कार्यालय में फोन कर दमकल मंगवाया. लगभग तीन घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया गया.
्र इधर सोमवार की सुबह बोरियो बीडीओ आशीष कुमार मंडल, दक्षिणी जिप सदस्य वरण किस्कू, उपमुखिया सह प्रखंड सचिव रिजवान अंसारी ने घटनास्थल पर पहुंच कर दुकानदारों को ढांढस बंधाते हुये सरकारी मुआवजा दिलाने का आश्वासन देते हुये प्रभारी अंचल निरीक्षक संजय गुप्ता व कर्मचारी फारूख अंसारी को जांच रिपोर्ट देने की बात कही.
लाखों का सामान हुआ खाक, नहीं चला अगलगी के कारणों का पता
जली दुकानें व जानकारी लेते बीडीओ व जिप सदस्य.
लोन लेकर शुरू किया था रोजगार, अब कैसे होगा गुजारा
विवेकानंद रूंज उर्फ लखुवा की दुकान भी इस अगलगी की भेंट चढ़ गयी. जली दुकान को देख उन्होंने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक से 50 हजार व बंधन बैंक से 15 हजार लोन धंधा शुरू किया था ताकि परिवार का गुजारा ठीक से हो सके. वहीं बच्चों की पढ़ाई, शादी विवाह का खर्च अब कैसे चलेगा.
आग कैसे लगी जांच का विषय
पांच दुकानों का एक साथ जलना कई सवाल खड़े करता है. आशंका जतायी जा रही है कि संभवत: आग लगने का कारण बिजली की शॉट सर्किट या चूल्हे में छोड़े गये आग हो. इन्ही सवालों को लेकर क्षेत्र में सारा दिन चर्चा का विषय बना हुआ था. हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
मारपीट में एक घायल
साहिबगंज. जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के हटिया पश्चिमी रेलवे फाटक के समीप शराब भट्ठी क्षेत्र में मंगल दास (32 वर्ष) को देर शाम राजू व नाटू मियां नामक दो व्यक्ति ने मारपीट की. जिससे वह घायल हो गया. उसका इलाज अस्पताल में कराया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
एक को जेल : तालझारी . थाना कांड संख्या 75/16 के अभियुक्त सुनील लोहरा को तालझारी थाना पुलिस ने निपनियां गांव से गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement