साहिबगंज : जिले के मंडरो प्रखंड के महादेववरण चार नंबर खदान मं 61 बीघा गोचर जमीन पर डस्ट गिरा देने एवं क्रास बांध के ऊपर कार्यालय खोलने के मामले की जांच डीसी के निर्देश पर बुधवार को सीआ ओमप्रकाश मंडल ने की. उन्होंने गोचार में 24 लोगों तथा भवन बनाने वाले 10 लोगों को बुलाकर निर्देश दिया कि छठ पूजा के बाद अविलंब सभी डस्ट हटा दें.
नहीं तो दोबारा गैर जमानतीय धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. जुर्माना की राशि वसूलते हुये सभी क्रशर को सील कर दिया जायेगा. ज्ञात हो कि सीओ के द्वारा दो बार पत्र निर्गत किया गया था. लेकिन इन लोगों के कान में जूं तक नहीं रेंगी. प्रशासन को ठेंगा दिखाते हुये धीमी गति से डस्ट हटाने का कार्य किया. प्रभात खबर में लगातार खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन हरकत में आया. पहले डीएसपी व बाद में सीओ ने निरीक्षण किया. इस अवसर पर कई कर्मी उपस्थित थे. सीओ के अचानक निरीक्षण करने से गोचर जमीन में दखल करने वाले क्रशर मालिक व खदान मालिक के बीच हड़कंप व्याप्त है.