बोरियो : लोक आस्था के पर्व छठ को लेकर सोमवार को बीडीओ आशीष कुमार मंडल, सीओ प्रतिमा कुमारी सहित छठ पूजा समिति ने मोरंग नदी स्थित छठ घाट का जायजा लेते हुये घाट निर्माण, साफ सफाई को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये.
छठ पूजा समिति के संतोष कुमार ने बताया कि इस वर्ष नदी समीप निर्माणाधीन पानी टंकी के सामने नये घाट का निर्माण कराकर साफ सफाई व श्रद्धालुओं के आवाजाती में परेशानी न हो इसके लिये रास्ता बनाने को लेकर कार्य किया जायेगा. प्रत्येक वर्ष इसी नदी पर दो भागों में छठव्रती छठ करते आ रहे है. मौके पर सीआइ ललन कुमार, पूजा समिति के संतोष कुमार, अटल बिहारी दत्ता, विक्रम सिंह, प्रेम कुमार, मोनू कुमार, बमबम साह, श्यामल दत्ता, मनोज साह सहित अन्य उपस्थित थे.