30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाहरणालय घेरा विरोध. पहाड़िया समुदाय ने निकाली रैली

ठेकेदारों व बिचौलिया से बचाने को की मांग डीसी ने जांच कराकर कार्रवाई का दिया भरोसा साहिबगंज : पहाड़िया समुदाय, आदिम जनजाति के सैकड़ों लाभुकों ने समाहरणालय का घेराव किया है. गुरुवार को ठेकेदारों एवं बिचौलिया से बचाने को लेकर 11 सूत्री मांग-पत्र हीरा पहाड़िया के नेतृत्व में डीसी को सौंपा. मांग पत्र में जिक्र […]

ठेकेदारों व बिचौलिया से बचाने को की मांग

डीसी ने जांच कराकर कार्रवाई का दिया भरोसा
साहिबगंज : पहाड़िया समुदाय, आदिम जनजाति के सैकड़ों लाभुकों ने समाहरणालय का घेराव किया है. गुरुवार को ठेकेदारों एवं बिचौलिया से बचाने को लेकर 11 सूत्री मांग-पत्र हीरा पहाड़िया के नेतृत्व में डीसी को सौंपा. मांग पत्र में जिक्र है कि पहाड़िया समुदाय को बिचौलिये जमीन हड़पने, मानव तस्करी करने, जंगल काटने, अवैध ढंग से खनन करने, अंत्योदय व लाल कार्ड से पैसा हड़पने, राशन कार्ड, आधार कार्ड के माध्यम से पैसा निकाल लेते हैं. ट्रैक्टर, पंपसेट को भी हड़प लेते हैं. इसके पूर्व स्टेडियम से रैली निकली.
जो प्रमुख मार्ग होते समाहरणालय पहुंच कर डीसी को ज्ञापन सौंपा. इधर डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने पहाड़िया कल्याण पदाधिकारी को जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. मौके पर हीरा लाल पहाड़िया, गबरा पहाड़िया, समसूल मालतो, लेडो, बुधनी पहाड़िन, चमरू पहाड़िया, सूरजा, सुरेश, मनोज, राजेश, कांगरे, बचारू, मांगरा, मंगला, गंगू, मैसा, चांदू, बबलू, चुलियस सहित सैकड़ाें महिला व पुरुष पहाड़िया उपस्थित थे.
क्या हैं मांगे : लाल कार्ड को रद्द कर सीर्फ पीला व अंत्योदय कार्ड निर्गत किया जाये, दबंगों के द्वारा जलावन लकड़ी के नाम पर जंगल का अवैध कटाई बंद हो, हटिया क्षेत्र में डीपो बनाकर पहाड़िया समाज के बेरोजगार युवकों की कमेटी बनाकर संचालन की व्यवस्था की जाये, वन विभाग से पहाड़िया क्षेत्र में लगाये जा रहे वृक्षारोपण कार्य भार बेरोजगार पहाड़िया नवयुवकों से करायी जाये, राशन कार्ड में अनियमितता बंद हो, जॉब कार्ड का सही वितरण एवं सरकारी तंत्र के कार्यवाहक पर विशेष निगरानी रखी जाये, प्रत्येक पहाड़िया गांवों में बिजली और पानी की समुचित व्यवस्था की जाये, पहाड़िया जमीन की सुरक्षा निगरानी समिति को देखरेख में हो ताकि जमीन नहीं बिके. पहाड़िया गांव के सरकारी स्कूलों को सुचारू रूप से चलाने, जिला मुख्यालय में तिलकामांझी, उर्फ जबरा पहाड़िया के नाम पर पहाड़िया धर्मशाला एवं उनकी आदमकद प्रतिमा बनवायी जाये.
डीसी को सौंपा मांग पत्र
समाहरणालय का घेराव करते पहाड़िया समुदाय के लोग.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें