बोरियो : बांझी संथाली पंचायत क्षेत्र के चटकी गांव में ग्राम प्रधान रूबेन किस्कू, बथानी गांव में ग्राम प्रधान सांखो मुर्मू व कारीकांदर गांव में ग्राम प्रधान सलगी सोरेन, अप्रौल पंचायत के बिंदरी बंदरकोला गांव में ग्राम प्रधान रामा मालतो की अध्यक्षता में ग्राम सभा हुई. जिसमें बांझी संथाली मुखिया स्टीफन मुर्मू व अप्रौल पंचायत मुखिया सुरेश मरांडी ने अपने-अपने पंचायत क्षेत्र में ग्राम सभा में गांव के आवश्यक योजनाओं को सूची में दर्ज कराने से संबंधित जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि ग्राम सभा में तीन वर्ष के योजना का चयन कर आवश्यक योजनाओं को प्राथमिकता देते हुये उक्त योजना का कार्य प्रथम वर्ष के योजना में चयन कर कार्य का क्रियान्वनय किया जायेगा. साथ ही विकास समिति का गठन, राशन कार्ड, स्क्रूटनी, पेंशनधारियों का सत्यापन, सफेद कार्ड का आवेदन जमा करने, मनरेगा में सक्रिय मजदूरों के खुले बैंक खाते की समीक्षा की गयी. मौके पर उपमुखिया तेरेसा बास्की, एइइ वीरेंद्र टोप्पो, मतला टुडू, सुखदेव बास्की, विजय हेंब्रम, लखन मुर्मू, आशीष हांसदा, सरिता किस्कू सहित अन्य उपस्थित थे.