15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाई की गला रेत कर हत्या

जमीन विवाद . तालझारी के अंबाडीहा में मातमी सन्नाटा तालझारी : थाना क्षेत्र में बुधवार की रात्रि को जमीनी विवाद में सगे भाई ने भाई को धारदार हथियार से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दिया. हत्या के बाद शव को बगल के गांव रामपुर के समीप सडक किनारे फेंक दिया. घटना की सूचना मिलते ही […]

जमीन विवाद . तालझारी के अंबाडीहा में मातमी सन्नाटा

तालझारी : थाना क्षेत्र में बुधवार की रात्रि को जमीनी विवाद में सगे भाई ने भाई को धारदार हथियार से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दिया. हत्या के बाद शव को बगल के गांव रामपुर के समीप सडक किनारे फेंक दिया. घटना की सूचना मिलते ही तालझारी थाना प्रभारी पवन सिंह सशस्त्र बल के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गए.
श्री सिंह ने कहा कि शव की पहचान अम्बाडीहा गांव निवासी लेभु किस्कू के रूप में हुई है. मृतक की मां मारांगमय मरांडी ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उनके बड़ा बेटा पत्ता किस्कू ने जमीन के कारण छोटा बेटा लेभु किस्कू को लाठी व धारदार हथियार से मारकर मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद से ही अम्बाडीहा गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. थाना प्रभारी का कहना है कि मृतक की मां के बयान पर मामला दर्ज किया जा रहा है. मामले में दो संदेहास्पद व्यक्ति को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें