तालझारी : राजमहल प्रखंड के मखानी दुर्गा मंदिर में 150 वर्ष से पूजा होती आ रही है. क्षेत्र में यह मंदिर आस्था का केंद्र माना जाता है. बताया जाता है कि सर्वप्रथम यहां पूजा की शुरुआत मूसहर जाति के लोगों ने की थी. मंदिर में प्रतिमा बनाने से लेकर अन्य सभी कार्य भी करते आ रहे हैं. प्रतिमा बना रहे पन्ना रिखियासन ने बताया की उक्त मंदिर में उनके पूर्वजों के द्वारा ही प्रतिमा का निर्माण किया जाता था. पूर्व में मट्टी के बने मंदिर में पूजा की जाती थी. सन 1990 में पक्की मंदिर का निर्माण किया गया.
मंदिर में नवमी के दिन पाठा की बली दी जाती है. वहीं विजया दशमी के दिन आदिवासियों का दल तरह-तरह के वेश भूषा में नाचते गाते मंदिर परिसर आते हैं. कलश के जल का छिड़काव करने के बाद ही आदिवासियों का नाचना गाना बंद होता है. वहीं परंपरा के अनुसार दशमी की रात्रि को ही प्रतिमा का विसर्जन किया जाता है.