11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहाड़ों की सुंदरता बचाने के लिए टीम ने की बैठक

साहिबगंज : साहिबगंज जिले के पहाड़ों की सुंदरता को बचाये रखने के लिए गठित पांच सदस्यीय टीमों की बैठक बुधवार को डीएफओ मनीष तिवारी के कार्यालय में हुई. डीएफओ ने कहा कि पहाड़ों की सुंदरता को बचाना है. आज के समय में पर्यटन उद्योग का रूप ले रहा है. पर्यटन उद्योग समिति पत्थर उद्योग का […]

साहिबगंज : साहिबगंज जिले के पहाड़ों की सुंदरता को बचाये रखने के लिए गठित पांच सदस्यीय टीमों की बैठक बुधवार को डीएफओ मनीष तिवारी के कार्यालय में हुई. डीएफओ ने कहा कि पहाड़ों की सुंदरता को बचाना है. आज के समय में पर्यटन उद्योग का रूप ले रहा है.

पर्यटन उद्योग समिति पत्थर उद्योग का विरोधी नहीं है. लेकिन पहाड़ों की सुंदरता को बचाना भी हमारा ही धर्म है. बता दें कि मुख्यमंत्री रघुवर दास और खनन सचिव सुनील वर्णवाल के निर्देश पर डीसी ने डीएफओ की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय टीम का गठन किया है.

टीम 15 दिनों में रिपोर्ट देगी:
समिति सेटेलाइट से मैप का फोटो लेकर पहाड़ बचाने की कवायद शुरू कर दी है. यह समिति अभी कई पहलुओं पर बैठक करेगी. इसके बाद रिपोर्ट तैयार कर उपायुक्त को सौंपेंगे. इस अवसर पर जिला खनन पदाधिकारी फेंकू राम, पत्थर व्यवसायी संघ के सचिव चंद्रेश्वर प्रसाद सिन्हा, भूगर्व शास्त्री डॉ रंजीत कुमार सिंह आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें