साहिबगंज : साहिबगंज जिले के पहाड़ों की सुंदरता को बचाये रखने के लिए गठित पांच सदस्यीय टीमों की बैठक बुधवार को डीएफओ मनीष तिवारी के कार्यालय में हुई. डीएफओ ने कहा कि पहाड़ों की सुंदरता को बचाना है. आज के समय में पर्यटन उद्योग का रूप ले रहा है.
पर्यटन उद्योग समिति पत्थर उद्योग का विरोधी नहीं है. लेकिन पहाड़ों की सुंदरता को बचाना भी हमारा ही धर्म है. बता दें कि मुख्यमंत्री रघुवर दास और खनन सचिव सुनील वर्णवाल के निर्देश पर डीसी ने डीएफओ की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय टीम का गठन किया है.