जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में डीसी ने कहा
Advertisement
असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की रहेगी पैनी नजर
जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में डीसी ने कहा साहिबगंज : दुर्गा पूजा व मुहर्रम के ध्यान में रखते हुए मंगलवार को विकास भवन में उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. इसमें जिला प्रशासन ने दुर्गापूजा व मुहर्रम में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये रणनीति तैयार की. डीसी […]
साहिबगंज : दुर्गा पूजा व मुहर्रम के ध्यान में रखते हुए मंगलवार को विकास भवन में उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. इसमें जिला प्रशासन ने दुर्गापूजा व मुहर्रम में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये रणनीति तैयार की. डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने बताया कि पूजा में प्रशासन जहां असामाजिक तत्वाें पर नजर बनाये रखेगी. वहीं प्रशासन का आइटी सेल ह्वाट्स एप ग्रुप पर नजर बनाये रखेगी. पूजा के दौरान किसी प्रकार की भी अफवाह फैलानेवालों पर कार्रवाई की जायेगी. इसी प्रकार पूरे जिले में दंडाधिकारी की भी नियुक्ति होगी. अलग-अलग प्रखंड के लिए वरीय पदाधिकारी को प्रभार दिया गया है.
इस दौरान अपर समाहर्ता, डीडीसी, डीआरडीए निदेशक, डीसीएलआर सहित कई पदाधिकारियों को प्रभार दिया गया है. इसके साथ साथ पूरे जिले में पूजा पंडालाें और मेला में चप्पे-चप्पे में सुरक्षा बलों की तैनाती रहेगी. बिजली, पेयजल व स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया. बैठक में एसपी पी मुरूगन, एसडीओ मृत्युंजय वरणवाल, डीडीसी राजकुमार, डीआरडीए निदेशक श्रीपति गिरि, डीसीएलआर अमित प्रकाश, डीपीआरओ प्रभात शंकर, डीएसपी राजमहल अनुदीप सिंह, मेसो पदाधिकारी बबलू मुर्मू सहित सभी थाना प्रभारी, सभी सीओ, बीडीओ मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement