पल्स पोलियो अभियान के शुभारंभ पर बोले डीसी
डीसी ने बच्चों को पोलियो खुराक पिलाकर किया अभियान का शुभारंभ
1218 बूथों पर 2,65,235 बच्चों काे खुराक पिलाने का लक्ष्य
साहिबगंज : शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियों की खुराक अवश्य पिलायें. यह बातें डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने रविवार को सुबह नौ बजे स्टेशन परिसर में पल्स पोलियो अभियान के उदघाटन के अवसर पर उपस्थित लोगों से कही. उन्होंने कहा कि दो बूंद पोलियो की खुराक आपके बच्चों का जीवन भर रक्षा करता रहेगा. कहा कि इस अभियान को सफल बनाने में सभी वर्ग के लोग अपनी भूमिका निभायें. तभी हमारा समाज व देश पोलियो से मुक्त होगा. वहीं सीएस डॉ अंबिका मंडल ने कहा
कि पोलियो अभियान में 2,65,235 बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिये 1218 बूथ, 1390 टीम, 2780 बूथ कर्मी, 734 सहिया, 278 सुपरवाइजर, 29 मोबाइल टीम व 118 सबडिपो कार्यरत है. सीएस डॉ एसी राय ने बच्चों को पोलियो की खुराक पिला कर अभियान का उदघाटन किया. मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी विनोद जायसवाल, सीओ रामनरेश सोनी, बीडीओ अंगारनाथ स्वर्णकार, डॉ रणविजय, डॉ एके सिंह, डॉ विजय हांसदा, डीपीएम राजीव कुमार, डीडीएम धर्मेंद्र कुमार, डीएएम राजकिशोर पोद्दार, डीपीसी प्रवीण सिंह सहित एएनएम शारदा कुमारी, अनिता कुमारी व अन्य लोग उपस्थित थे.