छात्र संघ चुनाव. कॉलेज में दिन भर रही गहमागहमी, छात्रों में उत्साह
Advertisement
अभाविप के छह व एनएसयूआइ के पांच प्रत्याशियों ने किया नामांकन
छात्र संघ चुनाव. कॉलेज में दिन भर रही गहमागहमी, छात्रों में उत्साह राजमहल : छात्र संघ चुनाव को लेकर बीएलएनएल बोहरा महाविद्यालय में बुधवार को विभिन्न पदों के लिए अभाविप समर्थित प्रत्याशियों व एनएसयूआइ समर्थित उम्मीदवारों ने नामंकन परचा दाखिल किया. अभाविप समर्थित उम्मीदवारों ने छह सीटों पर तथा एनएसयूआइ समर्थित उम्मीदवारों ने पांच सीट […]
राजमहल : छात्र संघ चुनाव को लेकर बीएलएनएल बोहरा महाविद्यालय में बुधवार को विभिन्न पदों के लिए अभाविप समर्थित प्रत्याशियों व एनएसयूआइ समर्थित उम्मीदवारों ने नामंकन परचा दाखिल किया. अभाविप समर्थित उम्मीदवारों ने छह सीटों पर तथा एनएसयूआइ समर्थित उम्मीदवारों ने पांच सीट पर ही नामंकन परचा दाखिल किया.
एनएसयूआइ द्वारा सचिव पद पर नामंकन परचा दाखिल नहीं करने के कारण अभाविप समर्थित सचिव पद के उम्मीदवार निर्भय मंडल निर्विरोध चुने गए. हालांकि कॉलेज प्रशासन द्वारा अधिकृत घोषणा नहीं की गयी है. सभी प्रत्याशियों ने मुख्य निर्वाची पदाधिकारी प्रो कालाचांद साहा के समक्ष अपना नामंकण परचा दाखिल किया. अभाविप प्रत्याशियों ने अधिवक्ता पार्थ कुमार दत्ता की निगरानी में नामंकन परचा दाखिल किया.
मौके पर कॉलेज प्रशासन के मुख्य संरक्षक प्रो हरिशंकर सिंह, निर्वाची पदाधिकारी मो मुख्तार शेख, पीठासीन पदाधिकारी प्रो सितांशुशेखर पाठक, भाजयुमो राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य सह अभाविप के पूर्व सक्रिय कार्यकर्ता अमित कुमार सिंह, कांग्रेस के मो मारूफ, मिठुन कुमार पांडे, गगन बापू, गौरव भारती, कीर्ति सिंह, सूरज राय, गौरव गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे.
13 छात्रों ने किया नामांकन : पतना. बीएसके कॉलेज बरहरवा में छात्र संघ चुनाव को लेकर बुधवार को कुल 13 प्रत्याशियों ने अलग-अलग पद के लिये नामांकन दाखिल किया. इसमें एनएसयूआइ, अभाविप, आजसू के समर्थित प्रत्याशी हैं. मुख्य चुनाव पदाधिकारी प्रो रामचंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि कुल 13 छात्रों का नामांकन लिया गया है. स्क्रूटनी 16 सितंबर को किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement