27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपनी मांगों को लेकर आये ग्रामीणों ने किया कार्यालय में तोड़-फोड़

जिप सदस्य के नेतृत्व में ग्रामीणों ने बरहरवा प्रखंड मुख्यालय में दिया धरना बरहरवा : जिला परिषद सदस्य बरहरवा-18 जोहन मुर्मू के नेतृत्व में गुरुवार को सात सूत्री मांगों को लेकर जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों ने प्रखंड मुख्यालय बरहरवा में अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया. जिसमें मुख्य रूप से जिला परिषद अध्यक्ष रेणुका मुर्मू व प्रखंड प्रमुख […]

जिप सदस्य के नेतृत्व में ग्रामीणों ने बरहरवा प्रखंड मुख्यालय में दिया धरना

बरहरवा : जिला परिषद सदस्य बरहरवा-18 जोहन मुर्मू के नेतृत्व में गुरुवार को सात सूत्री मांगों को लेकर जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों ने प्रखंड मुख्यालय बरहरवा में अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया. जिसमें मुख्य रूप से जिला परिषद अध्यक्ष रेणुका मुर्मू व प्रखंड प्रमुख रूपा सोरेन के अलावा विभिन्न पंचायतों के पंसस शामिल हुए. प्रखंड मुख्यालय पहुंचे ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर हो-हंगामा करते हुए प्रखंड कार्यालय में तोड़फोड़ मचाया. इस दौरान प्रखंड कार्यालय में काम कर रहे कर्मी अंदर से दरवाजे को लॉक कर लिया. इसके बाद ग्रामीण और उग्र हो गये.
अपनी मांगों को लेकर…
प्रखंड कार्यालय में लगे लोहे के तीन खिड़की को तोड़ दिया. वहीं मनरेगा कार्यालय में रखे कुछ सामान को भी तितर-बितर कर दिया.
थाना प्रभारी ने कराया मामले काे शांत : मामले की जानकारी मिलते ही बरहरवा थाना प्रभारी उमेश राम, सअनि मिथलेश सिंह प्रखंड मुख्यालय पहुंचे. जहां ग्रामीणों को समझा बुझा कर शांत कराया. इसके बाद ग्रामीण प्रखंड परिसर में धरना स्थल पर धरना पर बैठ गये एवं अपनी मांगों को लेकर प्रखंड, जिला प्रशासन व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. धरना का नेतृत्व कर रहे जिला परिषद सदस्य जोहन मुर्मू ने बताया कि सात सूत्री मांग पत्र प्रखंड व जिला प्रशासन को पूर्व में सौंपा गया था. बावजूद इस दिशा में पदाधिकारियों द्वारा सार्थक प्रयास नहीं किया गया. इधर धरना कार्यक्रम को लेकर मजिस्ट्रेट के रूप में तारकेश्वर सिंह की तैनाती की गयी थी. मौके पर बीपीओ अमित भगत के अलावे अन्य प्रखंड कर्मी मौजूद थे.
क्या है मांग
खाद्य सुरक्षा अंतर्गत छूटे हुए लाभुकों को राशन कार्ड निर्गत कराया जाय एवं अनियमितता को सुधारा जाय, वर्ष 2014-15 व 2015-16 में स्वीकृत इंदिरा आवास योजना के लाभुकों को अंतिम भुगतान किया जाय. मनरेगा योजना में निर्गत जॉब कार्ड बिचौलिये के पास है जिसे एकत्रित कर शिविर लगाकर बांटा जाय, सरकारी योजनाओं में पीसी पगड़ी के नाम पर सरकारी राशि के नाम पर बंदरबांट बंद हो, सरकार के सभी पेंशन योजनाओं के छूटे हुए लाभुकों का नाम जोड़ा जाय, विधवाओं का पुन: सर्वेक्षण कराकर सरकारी योजना का लाभ दिया जाय, मयूरकोला व कोटालपोखर में कमल क्लब का गठन अविलंब कराया जाय.
क्या कहते हैं बीडीओ
प्रखंड विकास पदाधिकारी सदानंद महतो ने कहा कि जिप सदस्य जोहन मुर्मू द्वारा जो मांगपत्र उन्हें पूर्व में सौंपा गया था. उसे लेकर उन्हें बिंदुवार सभी मांगों को लेकर विस्तारपूर्वक सूचना व कार्रवाई की कॉपी उपलब्ध करा दी गयी थी. गुरुवार को जिप सदस्य के नेतृत्व में धरना देने आये जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय का तीन खिड़की तोड़ दिया है. प्रखंड कर्मी अगर कार्यालय को अंदर से बंद नहीं करते तो ग्रामीण उनके साथ भी मारपीट कर देते. साहेबगंज उपायुक्त को पूरा घटनाक्रम से अवगत करा दिया गया है. दिशा निर्देश मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
प्रशासन व सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें