जागरूकता शिविर को संबोधित करते पदाधिकारी.
Advertisement
मानव तस्करी व यौन शोषण विषय पर जागरूकता शिविर आयोजित
जागरूकता शिविर को संबोधित करते पदाधिकारी. मंडरो : प्रखंड के तेतरिया पंचायत भवन में रविवार को मानव तस्करी एवं यौन शोषण विषय पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का विधिवत उदघाटन सचिव एसएन सिकदर, एसडीजेएम अमित तिर्की के नेतृत्व में किया. एसडीजेएम अमित तिर्की ने बताया कि कोई भी दुष्कर्म पीड़ित हैं […]
मंडरो : प्रखंड के तेतरिया पंचायत भवन में रविवार को मानव तस्करी एवं यौन शोषण विषय पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का विधिवत उदघाटन सचिव एसएन सिकदर, एसडीजेएम अमित तिर्की के नेतृत्व में किया. एसडीजेएम अमित तिर्की ने बताया कि कोई भी दुष्कर्म पीड़ित हैं और वह दोषी के विरुद्ध बयान नहीं दिया है, तो उन्हें 50 हजार मुआवजा का प्रावधान है.
अगर डोभा में डूब कर किसी व्यक्ति की मौत होती है तो उन्हें भी 50 हजार का मुआवजा मिलेगा. उन्हाेंने बताया कि कोई भी मजदूर बाहर कमाने जाते हैं तो जिला निबंधन पदाधिकारी से निबंधन कराकर ही जाएं. ऐसी स्थिति में मजदूर की मौत होती है तो उसे भी मुआवजा मिलेगा. अवसर पर अधिवक्ता लालबाबू यादव, डीके सिंह, मिर्जाचौकी थाना प्रभारी बीडी चौधरी, पीएलबी संजय मिश्रा, लक्ष्मण सिंह, मुखिया सुशील सोरेन सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement