17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमाती बैठक में नयी कमेटी का हुआ गठन

साहिबगंज : जिला मुख्यालय से 16 किमी दूर लालबथानी में बुधवार को स्थानीय जामीयते अहले हदीस की बैठक हुई. बैठक में विभिन्न टोलों से उलेमा उपस्थित हुए. जिसमें इलाके में फैले हुए खुराफात के संबंध में अहम चर्चा हुई. बिदाअत व खुराफात को समाज से दूर करने की आवाज जोरदार तरीके से उठायी गयी. मौके […]

साहिबगंज : जिला मुख्यालय से 16 किमी दूर लालबथानी में बुधवार को स्थानीय जामीयते अहले हदीस की बैठक हुई. बैठक में विभिन्न टोलों से उलेमा उपस्थित हुए. जिसमें इलाके में फैले हुए खुराफात के संबंध में अहम चर्चा हुई.

बिदाअत व खुराफात को समाज से दूर करने की आवाज जोरदार तरीके से उठायी गयी. मौके पर उलमाये क्राम ने अपने अपने विचार व्यक्त किये. बैठक में सभी लोगों ने सर्वसम्मति से नई कमेटी का गठन किया.

जिसमें अध्यक्ष मोलाना मो नुरूलक्ष्स्लाम, महासचिव मो इरफान अली, सदस्य मौलाना फारूक आजम, मौलाना मुजम्मिल हक, मास्टर मो लूतफुर रहमान, मौलाना मुजिबुर रहमान समशी, मास्टर ओबेदुर रहमान, मौलाना अब्दुश शमद सलफी चुने गये. यह जानकारी मो इरफान अली ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें