27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिसौड़ चेकनाका तोड़ भागे 10 ट्रक

कार्रवाई. बरहरवा बीइइओ सह पर्यवेक्षक कर रहे थे चालान की जांच बरहरवा : उपायुक्त के निर्देश पर अवैध खनन पर रोकथाम व सरकारी राजस्व को बढ़ाने के उद्देश्य से एनएच-80 रिसौड़ मोड़ पर स्थित चेकनाका से गुरुवार की रात्रि पत्थर माफियाओं द्वारा जबरन ट्रक पार किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के […]

कार्रवाई. बरहरवा बीइइओ सह पर्यवेक्षक कर रहे थे चालान की जांच

बरहरवा : उपायुक्त के निर्देश पर अवैध खनन पर रोकथाम व सरकारी राजस्व को बढ़ाने के उद्देश्य से एनएच-80 रिसौड़ मोड़ पर स्थित चेकनाका से गुरुवार की रात्रि पत्थर माफियाओं द्वारा जबरन ट्रक पार किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार चेकनाका पर पर्यवेक्षक के रूप में तैनात बरहरवा प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी शैलेंद्र मेहता ने ट्रकों की माइनिंग चालान की जांच की. चालान नहीं दिखाये जाने पर एनएच-80 पर करीब 50 गाड़ियां खड़ी हो गयी. इस बीच करीब 10 गाड़ियां चेकनाका पर लगाये गये बैरियर को तोड़ते हुए पार कर गया.
पर्यवेक्षक शैलेंद्र मेहता ने प्रखंड विकास पदाधिकारी सदानंद महतो को लिखित शिकायत कर कहा है कि बरहरवा थाना प्रभारी अश्लोक सिंह रात्रि में चेकनाका पर आये और उनके साथ अभद्र व्यवहार किया. थाना प्रभारी के इशारे पर गाड़ियों को भगा दिया गया. जब इसकी शिकायत वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने वरीय पदाधिकारियों को की तो क्षतिग्रस्त बैरियर को रात्रि में ही ठीक करा लिया गया.
पेट्रोल पंप के पास खड़ा कर दिया ट्रक : बिना माइनिंग चालान व ओवरलोडड दर्जनों ट्रक गुरुवार की रात्रि में चेकनाका से वापस लौटकर बरहरवा एनएच-80 के किनारे स्थित चार अलग-अलग पेट्रोल पंप पर पार्क कर दिया गया. पर्यवेक्षक बीइइओ का कहना है कि बिना माइनिंग चालान के एक भी गाड़ी पास नहीं होने दिया जा रहा था.
जिससे ट्रक ऑनर अपनी गाड़ी को पेट्रोल पंप में खड़ा करा दिया. गुरुवार की रात्रि में माइनिंग चालान के दो या तीन ट्रक ही पार हुआ है. अमूमन प्रत्येक दिन एनएच-80 से पत्थर लदा 500 से अधिक ट्रक का परिचालन पश्चिम बंगाल की ओर होता है.
थाना प्रभारी पर पर्यवेक्षक ने लगाया दुर्व्यवहार करने आरोप
कहते हैं एसपी
एसपी पी मुरूगन ने कहा कि थाना प्रभारी द्वारा अभद्र व्यवहार करने की जानकारी उन्हें नहीं है. अगर इस प्रकार का मामला आता है तो जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी.
कैमरा लगने के बाद हुआ बवाल
रिसौड़ चेकनाका पर पिछले एक सप्ताह से पदाधिकारियों की तैनाती उपायुक्त के निर्देश पर की गयी है. चेकनाका पर दो दिन पूर्व सीसीटीवी नाइट विजन कैमरा लगाया गया है. कैमरा लगाये जाने के बाद ही रात्रि में बवाल हो गया. चेकनाका पर कैमरा लगाये जाने से पत्थर माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.
कहते हैं थाना प्रभारी
बरहरवा थाना प्रभारी अश्लोक सिंह ने कहा कि रात्रि में गश्ती के लिये जा रहे थे. तो देखा कि सड़क पर गाड़ियों की लंबी लाइन लगी हुई है और सड़क पर भीड़ है. भीड़ को हटा रहे थे. उसी दौरान कुछ गाड़ी बैरियर तोड़ दिया. लेकिन बाद में बैरियर को लगा दिया गया. मैंने किसी के साथ अभद्र व्यवहार नहीं किया.
कहते हैं सीओ
बीडीओ सह सीओ सदानंद महतो ने कहा कि पर्यवेक्षक सह बीइइओ के साथ बरहरवा थाना प्रभारी अश्लोक सिंह अभद्र व्यवहार किये हैं. इसकी लिखित शिकायत बीइइओ ने की है. जिसकी जानकारी राजमहल एसडीओ को भी दी गयी है. बीइइओ की शिकायत पर उपायुक्त को लिखा जा रहा है. अगर पुलिस इस प्रकार प्रखंड कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार करती है तो काम करना काफी मुश्किल होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें