मंडरो : मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन परिसर के समीप मोटरसाइकिल चोरी करने के दौरान संजय उर्फ लालू झा को ग्रामीणों ने रंगेहाथों पकड़ लिया है. ग्रामीणों ने पहले उसकी जमकर पिटाई की. इसके बाद मिर्जाचौकी थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया. वहीं लालू झा ने बताया कि किसी व्यक्ति ने फोटो कराने के नाम पर बुलाया था और मोटरसाइकिल की चाबी चुरा कर मोटरसाइकिल लेकर भागने की बात कही.
समाचार लिखे जाने पर मिर्जाचौकी थाना में पूछताछ की जा रही थी. मोटरसाइकिल चोर गिरोह का मिर्जाचौकी से कई व्यक्तियों से का हो सकता है. गिरफ्तार संजय उर्फ लालू झा सबौर थाना क्षेत्र के मनसाही गांव का रहने वाला है.