साहिबगंज : नमामि गंगे परियोजना के तहत ग्रामीण स्वच्छता की जिम्मेदारी यूएनडीपी को केंद्र सरकार व झारखंड सरकार ने दी है. यूएनडीपी के प्रोजेक्ट मैनेजर डॉ अरुण रमेश जोशी गुरुवार को उपायुक्त उमेश प्रसाद सिंह को अपनी तैयारियों के पूरे प्रोजेक्ट से अवगत कराया. श्री जोशी ने उपायुक्त को बताया कि भारत सरकार, झारखंड सरकार व यूएनडीपी संयुक्त रूप से नमामि गंगे परियोजना को पूर्ण करने की जिम्मेवारी ली है.
जिसमें 30 माह का समय है. जिले के गंगा तटीय 78 गांवों को संपूर्ण स्वच्छ बनाना है. 78 गांव में 32 घाट को मॉडल घाट बनाना है. योजना का शिलान्यास समदानाला, जोगीचक, कन्हैयास्थान, भावनेदनपुर, बरारी सहित आठ स्थानों पर होना है. इसके साथ-साथ गंगा जैविक ब्रांड बनाने की भी योजना है. जिससे गंगा तट की महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार आयेगी. उपायुक्त ने पूरी जानकारी लेने के बाद इस पर कार्य करने की सहमति जतायी और केंद्रीय मंत्री के आगमन से पूर्व पूरी कार्य योजना बना लेने का निर्देश दिया.