अतिक्रमण हटाने पहुंचा प्रशासन बैरंग लौटा
तीनपहाड़ : हरीणचरा-राजमहल पीडब्ल्यूडी पथ का चौड़ीकरण कार्य के लिये सोमवार को भी प्रशासन द्वारा बभनगामा गांव में अतिक्र मण नहीं हटाया जा सका. अतिक्रमण हटाने पहुंचे प्रशासन को बैरंग लौटना पड़ा.
गांव में अतिक्रमण रहने के कारण चौड़ीकरण कार्य में बाधा पहुंच रही है. दंडाधिकारी राजेंद्र भगत, अंचल निरीक्षक ए मेहता, आमिन शंकर सुमन, तीनपहाड़ पुलिस पीकेट प्रभारी एस सिंह, पीडब्ल्यूडी जेइ बीडी मांझी, सहायक अभियंता सकल दीप मंडल जेसीबी लेकर पहुंचे, लेकिन ग्रामीणों के विरोध के चलते प्रशासन को लौटना पड़ा.