साहिबगंज : अभाविप की जिला समिति की बैठक मंगलवार को संघ कार्यालय में जिला संयोजक मिथुन पांडे की अध्यक्षता में हुई. इसमें राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य सह सीनेट सदस्य धमेंद्र कुमार मौजूद थे. इस दौरान गढ़वा में तीन जनवरी से शुरू होने वाले 14 वां प्रांतीय अधिवेशन पर चर्चा की.
इसमें साहिबगंज जिला से 50 कार्यकर्ता के हिस्सा लेने पर सहमति गनी. राजदुलार मुंडा को जिला नियंत्रक बनाया गया है. जबकि सह नियंत्रक आकाश कुमार है. श्री कुमार ने बताया कि देश में 80 करोड़ मतदाता है. इसमें 15 करोड़ मतदाता पहली बार मत का प्रयोग करने वाले हैं. इस के लिये विद्यार्थी परिषद ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया है.
श्री कुमार ने कहा कि 20 से 28 दिसंबर तक जिला स्तर पर प्रशिक्षण शिविर छह से 14 जनवरी तक प्रचार प्रसार अभियान, 15 से 25 जनवरी तक नया वोटर बनाने का अभियान चलाया जायेगा. विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक मिथुन पांडे ने कहा कि पूरे जिले की पांचों इकाई के कार्यालय कोष को और सुदृढ़ करने का निर्णय लिया गया.
कॉलेज की समस्या पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुमार गौरव व राजदुलार मुंडा नेता ने कहा कि बीए, बीएससी, बीकॉम पार्ट वन, टू का परीक्षाफल घोषित होने के बाद भी अंक पत्र प्राप्त नहीं हुआ है. कॉलेज में शौचालय, पेयजल, कॉमनरुम, प्रायोगिक कक्ष, साइकिल स्टैंड, शिक्षकों की कमी, पूछताछ काउंटर की समस्या पर कॉलेज प्रशासन व विश्वविद्यालय प्रशासन उदासीन है.
इससे छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस अवसर पर विकास सोनी, अर्जुन किस्कू, मोहन रक्षित, कामदेव पंडित, दिवाकर साह, प्रा विश्वनाथ साह, राजकिशन जायसवाल, नीरज कुमार गुप्ता, मयंक ओझा, सोहिल महतो, पुरन साह, अरविंद सिंह, संतोष मंडल, घनश्याम यादव, पप्पू पंडित, रंजीत यादव, आकाश गुप्ता, लक्ष्मण मंडल सहित कई लोग उपस्थित थे.