पतना : प्रखंड क्षेत्र के धरमपुर स्थित टीचर्स कॉलोनी में रविवार को क्रिसमस गैदरिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें स्थानीय बच्चों ने हिस्सा लिया.मंच का संचालन शैलेश मुमरू ने किया.कार्यक्रम की शुरुआत में पूर्व प्रधानाध्यापिका इ हेंब्रम ने यीशु मसीह के जन्म और उनके द्वारा दिये गये संदेशों को बच्चों को बताया.
इसके बाद छोटे-छोटे बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुत की. इसमें सामूहिक नृत्य में आदिवासी गीत चल तू गुया.. के बोल पर लोगों ने जमकर तालियां बजाई. इस अवसर पर पी मरांडी, मृनालिनी मरांडी, एराइल हेंब्रम, डेजी, अमृता, ममता, सरिता, मनोजित, सुमित, रंजन, पप्पू आदि थे.