सड़क पर रेंगते वाहन हर दिन किसी-न-किसी को लील रहे हैं. बुधवार को वकील सिंह घर का सामान खरीदने निकले थे. लेकिन वापस नहीं लौटे. जिस टेंपो पर सवार होकर वह जा रहे थे वह पलट गयी. उनकी मौत हो गयी. आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया.
Advertisement
टेंपाे पलटा, एक की मौत
सड़क पर रेंगते वाहन हर दिन किसी-न-किसी को लील रहे हैं. बुधवार को वकील सिंह घर का सामान खरीदने निकले थे. लेकिन वापस नहीं लौटे. जिस टेंपो पर सवार होकर वह जा रहे थे वह पलट गयी. उनकी मौत हो गयी. आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. बोरियो : बोरियो के पथरघट्टा गांव समीप […]
बोरियो : बोरियो के पथरघट्टा गांव समीप टैंपू दुर्घटना में घायल मरचो गांव निवासी 55 वर्षीय वकील सिंह का इलाज के क्रम में मौत हो जाने से उग्र ग्रामीणों ने बुधवार को सुबह 7 बजे से मरचो गांव में सड़क पर शव रख कर बोरियो साहिबगंज मुख्य मार्ग को सुबह 10 बजे कुल 3 घंटे तक जाम कर दिया. उग्र ग्रामीणों का कहना है कि जब तक प्रशासन मामले की सुधि नहीं लेगा तबतक सड़क जाम रहेगा. मिली जानकारी के अनुसार वकील सिंह मंगलवार को शाम टैम्पू में सवार होकर घर से बोरियो हाट में दैनिक जरूरत के सामान खरीदने जा रहा था.
इसी क्रम में पथरघट्टा के पास टैंपू असंतुलित होकर पलट गयी. जिसमें वकील सिंह 55 वर्ष मरचो, चसगांवा निवासी बुदू टुडू 40 वर्ष, करकटी मुर्मू 35 वर्ष घायल हो गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से बोरियो सीएचसी घायलों को पहुंचाया गया और वकील सिंह के परिजनों को सूचना दी. प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ कलवारी उरांव ने बताया कि दुर्घटना में वकील सिंह को चोटें आयीं और बायां पैर टूट गया. प्राथमिक उपचार कर घायल को सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement