Advertisement
21 से 23 तक चलेगा पल्स पोलियो अभियान
साहिबगंज : 21 से 23 फरवरी तक चलने वाले तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान के पूर्व संध्या पर पुराना सदर अस्पताल परिसर से पोलियो जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर सिविल सर्जन डॉ बी मरांडी ने रवाना किया. रैली पुराना सदर अस्पताल से निकलकर बाटा चौक, गांधी चौक, चौक बाजार, एलसी रोड, बाटा चौक, पटेल […]
साहिबगंज : 21 से 23 फरवरी तक चलने वाले तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान के पूर्व संध्या पर पुराना सदर अस्पताल परिसर से पोलियो जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर सिविल सर्जन डॉ बी मरांडी ने रवाना किया.
रैली पुराना सदर अस्पताल से निकलकर बाटा चौक, गांधी चौक, चौक बाजार, एलसी रोड, बाटा चौक, पटेल चौक होते हुये पुराना अस्पताल पहुंचकर समापत होगा. मौके पर सीएस डॉ बी मरांडी, एसीएमओ डॉ सिद्धीनाथ, एसएमओ डॉ आशीष तिग्गा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय हांसदा, ललित कुमार, मनोज यादव, राजीव कुमार, संजय सिंह सहित दर्जनों एएनएम व सहिया उपस्थित थे. मिर्जाचौकी सीएचसी से भी डॉ मोहन पासवान के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकाली गयी. जबकि शहर के कई स्कूलों के बच्चों के द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी.
दो लाख 61 हजार बच्चों को पिलायी जायेगी खुराक
जिलें में दो लाख 61 हजार बच्चों के बीच पोलियो की खुराक पिलायी जायेगी. यह जानकारी सीएस डॉ बी मरांडी ने दी. उन्होंने कहा कि तीन दिनों तक चलने वाले इस अभियान में कई बूथ व सेक्टर बनाये गये हैं. स्टेशन चौक पर रविवार सुबह नौ बजे पोलियो अभियान का शुभारंभ जिले के डीसी के द्वारा किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement