Advertisement
कल होगा माघी मेला का उदघाटन
राजमहल : 22 फरवरी का होनेवाले राजकीय माघी पूर्णिमा मेला की तैयारी अंतिम चरण में है. शनिवार को एसडीओ चिंटु दोराई बुरू ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया. जनसंर्पक विभाग व जिला प्रशासन द्वारा मेला के लिए बनाये गये बैनर को विभिन्न क्षेत्रों में लगा दिया गया है. श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए शहर के […]
राजमहल : 22 फरवरी का होनेवाले राजकीय माघी पूर्णिमा मेला की तैयारी अंतिम चरण में है. शनिवार को एसडीओ चिंटु दोराई बुरू ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया. जनसंर्पक विभाग व जिला प्रशासन द्वारा मेला के लिए बनाये गये बैनर को विभिन्न क्षेत्रों में लगा दिया गया है.
श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए शहर के चारों तरफ व गंगा तट पर भी भव्य तोरण द्वार बनाया गया है. पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा की दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरा लगा दिया गया है. साफाहोड़, बिंदिनहोड़ सहित अन्य आदिवासी समाज के हजारों श्रद्धालु राजमहल गंगा तट पर पहुंचने लगे है. सभी धार्मिक अखाड़ा लगाने की तैयारी में जुट गये है. वहीं दूसरी तरफ मेला में सैकडों दुकानें लग चुकी है. मेला में मनोरंजन के लिए ब्रेक डांस ,ड्राईगन ट्रेन ,तारामाची,मुनस्टार, नाव झुला व टोरा टोरा लगाया गया है.
टीआर पैसेेंजर ट्रेन का बढ़ा फेरा
माघी पूर्णिमा मेला को लेकर मालदा रेल मंडल कार्यालय के निर्देशानुसार तीनपहाड़ -राजमहल टीआर पैसेंजर ट्रेन का निर्धारित फेरा के अलावा अतिरिक्त फेरा बढ़ाया गया है. जो सुबह 7:30 बजे तीनपहाड़ से खुलेगी. वही ट्रेन राजमहल से 8:30 बजे खुलेगी. उपरोक्त आशय की जानकारी देते हुए स्टेशन प्रबंधक पीएन झा ने बताया की स्टेशन परिसर में रेलवे के द्वारा मेडिकल कैंप लगाया जायेगा. भीड को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के लिए आरपीएफ बल की प्रतिनियुक्ति की जायेगी तथा अतिरिक्त टिकट काउंटर भी खोला जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement