साहिबगंज : साहिबगंज से गंगा नदी को देवघर लाने की तैयारी शुरू हो गयी है. इस बाबत मंगलवार को गुजरात से इंजीनियरों की तीन सदस्यीय टीम हेलीकॉप्टर से साहिबगंज पहुंची और गंगा तटों का निरीक्षण किया.
BREAKING NEWS
गंगा को दुमका, देवघर से जोड़ने आये विशेषज्ञ
साहिबगंज : साहिबगंज से गंगा नदी को देवघर लाने की तैयारी शुरू हो गयी है. इस बाबत मंगलवार को गुजरात से इंजीनियरों की तीन सदस्यीय टीम हेलीकॉप्टर से साहिबगंज पहुंची और गंगा तटों का निरीक्षण किया. टीम में शामिल दुमका इंजीनियर-इन-चीफ (मॉनिटरिंग) अशोक कुमार ने कहा कि साहिबगंज से गंगा को देवघर तक कैसे लाया […]
टीम में शामिल दुमका इंजीनियर-इन-चीफ (मॉनिटरिंग) अशोक कुमार ने कहा कि साहिबगंज से गंगा को देवघर तक कैसे लाया जाय, इसके लिए सर्वे किया जा रहा है. हेलीकॉप्टर सुबह 10 बजे साहिबगंज पहुंचा था. कैसे गंगा को सुगम रास्ते से देवघर ले जाया जाय, इस बाबत समीक्षा की गयी.
निरीक्षण के क्रम में जानकारी देते हुए अशोक कुमार ने कहा कि साहिबगंज से गंगा को देवघर ले जाने की पूरी कार्ययोजना के लिये गुजरात सरकार के जलसंसाधन विभाग की एक्सपर्ट टीम सेवानिवृत्त चीफ इंजीनियर राजेश भट्ट के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम ने साहिबगंज गंगा घाट और सकरीगली समदा घाट का निरीक्षण किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement