7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धरमपुर-साहिबगंज पथ किया जाम

लिट्टीपाड़ा : ना क्षेत्र के हाथीबथान में बिते दिनों हाथी के कुचल दिये जाने से एक व्यक्ति के मौत मामले को लेकर शनिवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने धरमपुर-साहिबगंज मुख्य सड़क को जाम कर दिया. ग्रामीण प्रसाद हांसदा, सुनील किस्कू, मंडल सोरेन, सिकंदर हांसदा, जितेंद्र हांसदा, चंडाल हेंब्रम ने कहा कि बीते शुक्रवार को गाय चराने […]

लिट्टीपाड़ा : ना क्षेत्र के हाथीबथान में बिते दिनों हाथी के कुचल दिये जाने से एक व्यक्ति के मौत मामले को लेकर शनिवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने धरमपुर-साहिबगंज मुख्य सड़क को जाम कर दिया. ग्रामीण प्रसाद हांसदा, सुनील किस्कू, मंडल सोरेन, सिकंदर हांसदा, जितेंद्र हांसदा, चंडाल हेंब्रम ने कहा कि बीते शुक्रवार को गाय चराने गये शिवलाल मुर्मू को हाथी द्वारा कुचल दिये जाने के कारण शिवलाल की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी थी.

जिससे गांव में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने कहा कि जब तक वन विभाग द्वारा ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर दी जाती है, तब तक सड़क जाम रहेगा. इसके अलावे ग्रामीण मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की भी मांग कर रहे थे. वहीं वन विभाग के अधिकारियों द्वारा 25 हजार रुपया मुआवजा दी गयी है. अपनी मांगों को लेकर ग्रामीणों ने सुबह आठ बजे से ही उपरोक्त सड़क को जाम कर दिया. जाम की सूचना मिलते ही वन विभाग के पदाधिकारी डीएफओ नागेंद्र बैठा एवं लिट्टीपाड़ा थाना प्रभारी संतोष कुमार जाम स्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझाने-बुझाने में जुटे थे. समाचार लिखे जाने तक ग्रामीणों द्वारा जाम नहीं हटाया गयाा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें