मंडरो : मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के धनवासा गांव में बुधवार एवं गुरुवार को दोहरे हत्याकांड मामले में चार दिन बीत जाने के बावजूद सुराग नहीं मिल पाया है. हालांकि मिर्जाचौकी पुलिस थाना प्रभारी उमेश राम के नेतृत्व में लगातार क्षेत्र में छापेमारी कर रही है. अब तक पांच नामजद अभियुक्त में से कांड सं0-368/15 के दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो पायी है.
वहीं कुलीमुद्दीन हत्याकांड के कांड सं0-370/15 के अभियुक्तो के विरुद्ध भी धर पकड़ का अभियान चलाया जा रहा है. थाना प्रभारी उमेश राम ने बताया कि दोनों कांडों में नामजद आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.