Advertisement
अरुण हत्याकांड : जांच में साहिबगंज लाया गया खोजी कुत्ता
साहिबगंज : व्यवसायी अरुण तमाखुवाला की हत्या को 50 घंटे से अधिक बीतने के बाद भी पुलिस मामले का खुलासा नहीं कर पायी है. शहर के बीचोंबीच धर्मशाला चौक के पास स्थित दुकान-सह-मकान में हुई हत्या की गुत्थी अब तक नहीं सुलझ पायी है. पुलिस अब तक हत्या के सही कारण तक भी नहीं पता […]
साहिबगंज : व्यवसायी अरुण तमाखुवाला की हत्या को 50 घंटे से अधिक बीतने के बाद भी पुलिस मामले का खुलासा नहीं कर पायी है. शहर के बीचोंबीच धर्मशाला चौक के पास स्थित दुकान-सह-मकान में हुई हत्या की गुत्थी अब तक नहीं सुलझ पायी है. पुलिस अब तक हत्या के सही कारण तक भी नहीं पता लगा पायी है.
शनिवार को कांड के अनुसंधान को दिशा देने के लिये दुमका से खोजी कुत्ता ‘डोली’ को बुलाया गया. डीएसपी बैद्यनाथ प्रसाद के नेतृत्व में चौक बाजार स्थित उनके आवास की जांच की गयी. प्रत्येक कमरे में घूम-घूमकर सुराग खंगाला. हालांकि कुछ हाथ नहीं लग पाया.
बताया जाता है कि घटना के बाद से दर्जनों शुभचिंतक, परिजन व पुलिस पदाधिकारी द्वारा घटना स्थल पर चले जाने पर कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया. मृतक के कपड़े नगर थाना में रखे गये हैं.
डीएसपी बैद्यनाथ प्रसाद ने बताया कि उनके कमरे के सभी आलमारी सहित कई महत्वपूर्ण समानों की भी जांच की गयी. बाद में जांच की रिपोर्ट मिल सकती है. मौके पर नगर थाना प्रभारी चंदन कुमार, अनि विद्या विनोद सिंह, मृतक के भाई अनुप तमाखुवाला, वार्ड पार्षद चेतन भरतिया, सहित दर्जनों पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement