मंत्री साइमन ने की जिला योजना समिति की बैठक, कहा
साहिबगंज : जिले के सभी जजर्र सड़कों की मरम्मत अविलंब करें. यह बात खाद्य आपूर्ति मंत्री सह जिले के 20 सुत्री प्रभारी साइमन मरांडी ने कही. उन्होंने सोमवार को विकास भवन सभागार में जिला योजना समिति की बैठक की. उन्होंने कहा कि जजर्र सड़क के कारण क्षेत्र में विकास की गति धीमी है.
अगली बार आने से पहले सड़कों का निर्माण पूर्ण हो जाना चाहिए. नहीं तो विभाग के पदाधिकारी को निलंबित रेन की कार्रवाई की जायेगी. बैठक में बीआरजीएफ के तहत आठ करोड़ 10 लाख की 1500 योजनाओं को सर्वसम्मति से पारित किया गया. मौके पर पाकुड़ विधायक अकिल अख्तर ने कहा कि पिछले कई बार से हमलोग बैठक में आ रहे है.
हर बार हमे सिर्फ आश्वासन मिलता है. साहिबगंज के एसपी साहिबगंज व पाकुड़ आते जाते हैं. बरहरवा-पाकुड़ पथ पूरी तरह जजर्र है. उन्होंने कोटालपोखर में 11 नवंबर को डीसी, एसडीओ व पदाधिकारी के साथ बैठक करने की बात कही.