– सभी ने खायी थी खेत से पकड़ी मछली
– मृतक के परिवार से दो और लोग हैं पीड़ित
बरहरवा : बरहरवा प्रखंड के चंडीपुर गांव में शुक्रवार को विषाक्त भोजन खाने से 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. वहीं उसी परिवार के दो अन्य लोग सहित चार की हालत गंभीर है.
मिली जानकारी के अनुसार चंडीपुर गांव में गुरुवार को कुछ लोगों ने खेतों से छोटी मछली पकड़ी. इस मछली के खाते ही दीपक रिखियासन की स्थिति गंभीर हो गयी. परिवार वालों ने उसका इलाज झोला छाप डॉक्टर से करा रहे थे. इस दौरान उसकी मौत हो गयी.
इसके अलावा उसी परिवार के बाघा रिखियासन, सुजन रिखियासन सहित गांव के हेमापति रिखियासन, भादो रिखियासन, छोटू रिखियासन, श्यामपुर गांव की फुलोदेवी रिखियासन की स्थिति गंभीर है.
सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहरवा मेंभरती कराया गया. इधर सूचना पाते ही चिकित्सा प्रभारी कालीदास मुमरू के निर्देश पर एक तीन सदस्यीय स्वास्थ्य टीम चंडीपुर गांव पहुंची. एएनएम मुख्तरा बेगम, मारथा देवी व विजय गुप्ता गांव के उपस्वास्थ्य केंद्र में कैंप लगा कर लोगों का जांच कर दवाइयां बांटी.