Advertisement
जिले में दर्जनों आक्रांत
जिला सदर अस्पताल में स्लाइन उपलब्ध नहीं मरीज परेशान साहिबगंज : साहिबगंज जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों डायरिया का प्रकोप काफी बढ़ा हुआ है. जिसके कारण दर्जनों अाक्रांत हैं. साहिबगंज जिला सदर अस्पताल, राजमहल अनुमंडल अस्पताल सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केेंद्रों में डायरिया पीड़ित मरीज प्रति दिन इलाज के लिये भरती हो […]
जिला सदर अस्पताल में स्लाइन उपलब्ध नहीं मरीज परेशान
साहिबगंज : साहिबगंज जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों डायरिया का प्रकोप काफी बढ़ा हुआ है. जिसके कारण दर्जनों अाक्रांत हैं. साहिबगंज जिला सदर अस्पताल, राजमहल अनुमंडल अस्पताल सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केेंद्रों में डायरिया पीड़ित मरीज प्रति दिन इलाज के लिये भरती हो रहे हैं.
साथ ही दर्जनों मरीज इलाजरत भी है. दुर्भाग्य की बात यह है कि अस्पताल में डायरिया रोग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले स्लाइन एक माह से उपलब्ध नहीं रहने के कारण इलाजरत मरीजों को बाहर के मेडिकल स्टोर से स्लाइन व स्लाइन सेट खरीदना पड़ रहा है. वहीं गरीब तबके के मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
इस बाबत अस्पताल उपाधीक्षक डॉ सुरेश प्रसाद ने कहा कि निश्चित तौर पर डायरिया पीड़ित मरीजों की संख्या में वृद्धि तो हुई है. रही बातें स्लाइन व स्लाइन सेट खत्म हो जाने का तो इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दे दिया गया है.
कैसे बचें डायरिया से
जिला सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ अखिलेश कुमार झा ने कहा कि डायरिया संक्रमण से होती है. इससे बचने के लिये बेहद सावधानी जरूरी है. उन्होंने कहा कि बासी भोजन व बाजारों में खुले में बिकने वाले सामग्री को कदापित ना खायें. पानी को उबाल कर ठंडा कर पीयें, भोजन करने के पहले साबून से हाथ धो लें. यदि दो से ज्यादा बार उल्टी व दस्त होने की स्थिति में ओआरएस घोल लें और तुरंत डाक्टर से संपर्क कर इलाज प्रारंभ करवाएं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement