बरहेट : साहिबगंज-गोविंदपुर सड़क निर्माण कार्य को लेकर अतिक्रमण हटाने के लिये बुधवार को एडीबी फेज चार के निर्देशक संजय कुमार, अंचलाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी निर्मल सोरेन, थाना प्रभारी ब्रह्मदेव चौधरी द्वारा संबंधित दुकानदार एवं जमीन मालिकों को अतिक्रमित जमीन को जल्द खाली करने का आदेश दिया. ताकि सड़क निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न ना हो. सीओ ने बताया कि अतिक्रमित जमीन को जल्द खाली नहीं किया गया तो कड़ी कार्रवाई होगी.
रैयत दुलाली बागती, पति स्व दुलाल बागती ने पदाधिकारियों से दुकान हटाने पर मुआवजे की मांग की जिस पर पदाधिकारियों ने 15 हजार रुपये शीघ्र भुगतान करने का आश्वासन दिया. मौके पर सीआई मनोज कुमार, राजस्व कर्मचारी हैदर अली के अलावे एडीबी परियोजना के अन्य कर्मी एवं ग्रामीण मौजूद थे.