राजमहल : स्थानीय उपकारा में अनुमंडलीय विधिक सेवा समिति ने विधिक जागरूकता शिविर व सूक्ष्म विधिक साक्षरता शिविर सह जेल अदालत का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता केडीजे प्रवीण कुमार ने की. श्री कुमार ने कैदियों से गांधी जी के बताये मार्ग पर चलने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि थोड़ी सी लालच के कारण लोग कई गलतियां कर देते हैं.
गांधी जयंती के अवसर पर एसडीजेएम न्यायालय से जुड़े दो मामलों में तीन कैदियों को रिहा किया गया. इसमें पूर्व से जेल में बंद जीआर 319/07 व बरहरवा थाना कांड संख्या 73/07 छेड़खानी के मामले जामपुर निवासी फागू रविदास को व जीआर 224/4 रांगा थाना कांड संख्या 34/04 घोड़ा मारने के जुर्म में बंद बिशनपुर निवासी कपुर चंद साहा व भनुआ रजक को रिहा किया गया.
मौके पर एसीजेएम एसके सिंह, एसडीजेएम एमके त्रिपाठी, जीएम प्रथम श्रेणी, सुशीला सोरेन, एसडीपीओ राजमहल विजय ए कुजूर, प्रभारी कारा अधीक्षक शैलेंद्र रजक, कारापाल बीएन राम, अधिवक्ता सुधीर घोष, सुनील मिश्र, नीरज मेहरा, डीएन चौबे आदि मौजूद थे.