Advertisement
कुएं की सफाई के दौरान जहरीली गैस का रिसाव, दो मजदूरों की मौत
साहिबगंज/तालझारी : तालझारी प्रखंड के महाराजपुर बाजार में सोमवार की पूर्वाह्न् 10 बजे कुएं की सफाई करने उतरे दो मजदूरों की रासायनिक गैस के रिसाव से मौत हो गयी. जबकि एक की स्थिति गंभीर बनी है. उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. पुलिस के अनुसार, महाराजपुर बाजार निवासी प्रदीप साह के घर का […]
साहिबगंज/तालझारी : तालझारी प्रखंड के महाराजपुर बाजार में सोमवार की पूर्वाह्न् 10 बजे कुएं की सफाई करने उतरे दो मजदूरों की रासायनिक गैस के रिसाव से मौत हो गयी. जबकि एक की स्थिति गंभीर बनी है. उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. पुलिस के अनुसार, महाराजपुर बाजार निवासी प्रदीप साह के घर का कुआं सूख गया था.
उसमें पानी निकालने के लिए गहराई को बढ़ाने के लिए बरहेट के फुलभंगा गांव के मजदूर यासीन अंसारी कुआं में उतरे. इसके बाद यासीन का रासायनिक गैस के रिसाव के कारण अंदर ही दम घुटने लगा और छटपटाने लगा. इससे देखकर साथी मजदूर मो अफरोज अंसारी उसे बचाने के लिए नीचे उतरा. उसका भी दम घुटने लगा और वह भी बेहोश हो गया. इसके बाद दोनों को बाहर निकालने के लिए महाराजपुर अपनी बहन के घर आये सकरीगली के सरोज चौधरी बचाने के लिए कुआं के अंदर उतरे.
ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया
जब तक सरोज नीचे उतरा, तब तक दोनों छटपटा रहा था. इसको देखकर ग्रामीणों ने लोहे का छड़ कुएं के अंदर डाला. इसके बाद सरोज ने दोनों को ग्रामीणों की मदद से निकाला. लेकिन बाद में वह भी बेहोश हो गया. इसकी सूचना पाकर तालझारी थाना प्रभारी प्रयाग दास सदल बल के साथ मौके पर पहुंचे. उस वक्त तक मजदूर यासीन की मौत हो चुकी थी.
लेकिन मजदूर अफरोज अंसारी व सरोज चौधरी बेहोशी अवस्था में था. दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. लेकिन रास्ते में अफरोज अंसारी की मौत हो गयी. इधर, पुलिस ने दोनों शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस मामले की यूडी केस दर्ज कर छानबीन में जुट गयी है.
घटना स्थल पहुंचे चिकित्सक
तालझारी अंचल अधिकारी नरेश मुंडा के नेतृत्व में तालझारी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आशुतोष कुमार व राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सक डॉ सुनील सिंह घटना स्थल पहुंचकर कुआं में लालटेन जलाकर डाला. दो बार लालटेन डाला गया परंतु दोनों बार ही लालटेन तुरंत बुझ गया. चिकित्सकों ने बताया कि कुआं के अंदर मिथेन गैस होने की संभावना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement