13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली व्यवस्था ठीक नहीं, गुस्से में अवाम

व्यवस्था नहीं सुधरी तो करेंगे जोरदार आंदोलन कोटालपोखर : बिजली की अनियमित आपूर्ति से लोग अब इतने आजिज हो चुके हैं कि वे अब सड़क पर उतर कर विरोध करने का मन बना रहे हैं. खास कर पथरिया सबस्टेशन से संचालित कोटालपोखर, श्रीकुंड, रामनगर व डोमपाड़ा फीडर से जुड़े सैकड़ों गांव के लोग ज्यादा परेशान […]

व्यवस्था नहीं सुधरी तो करेंगे जोरदार आंदोलन
कोटालपोखर : बिजली की अनियमित आपूर्ति से लोग अब इतने आजिज हो चुके हैं कि वे अब सड़क पर उतर कर विरोध करने का मन बना रहे हैं. खास कर पथरिया सबस्टेशन से संचालित कोटालपोखर, श्रीकुंड, रामनगर व डोमपाड़ा फीडर से जुड़े सैकड़ों गांव के लोग ज्यादा परेशान हो रहे हैं.
उपभोक्ता राजीव गुप्ता, राजकुमार साह, विजय साह आदि ने बताया कि 33 हजार केबल में फॉल्ट के नाम पर बिजली नहीं मिल रही है. बीते 3 दिनों से कोटालपोखर व इसके आस-पास के गांवों में लोगों को तीन घंटा ही मुश्किल से बिजली मिल पाई है. रविवार की रात्रि में फॉल्ट हो जाने के बाद से सोमवार दोपहर तक विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई थी.
बताया जाता है कि श्रीकुंड, डोमपाड़ा, रामनगर,से सबसे कम बिजली की खपत कोटालपोखर फीडर में 0.75 मेगावाट होती है. जब पथरिया सब-स्टेशन में दो फीडर में विद्युत आपूर्ति की जाती है तो यहां 01 मेगावाट के आस-पास बिजली स्टॉक रहती है. फिर भी कोटालपोखर फीडर को चालू नहीं किया जाता है. यदि कोटालपोखर की विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से बहाल नहीं होता है तो सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे.
क्या कहते हैं विधायक प्रतिनिधि
मो काजल ने बताया कि पदाधिकारियों व फ्रेंचाइची के मनमानी के कारण क्षेत्र में अनियमित विद्युत आपूर्ति की समस्या है. जिसे ठीक करने को लेकर पहल किया जा रहा है.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
विद्युत विभाग के सहायक अभियंता पीएन सिंह ने बताया कि पाकुड़ और पथरिया के बीच 33 हजार केबल में फॉल्ट होने कारण विद्युत आपूर्ति बाधित है. विभाग द्वारा फॉल्ट दूर करने के लिये कार्य किया जा रहा है.
कम आपूर्ति के कारण रोटेशन पर बिजली दी जा रही है. एनटीपीसी से ललमटिया ग्रिड के सहारे साहिबगंज ग्रिड को बिजली मिल रही है. इसे लोड शेडिंग कर सभी विद्युत सब स्टेशनों को दिया जा रहा है.
बिहार के कहलगांव से बिजली मिलनी बंद हो गई है. बिहार राज्य की बिजली सबौर ग्रिड का काम होने के कारण नहीं मिल पा रहा है. भगत ने बताया कि वरीय अधिकारियों से ज्यादा बिजली की मांग की गई है, मिलते ही इसमें कुछ सुधार हो जायेगा.
रामजी भगत, कार्यपालक अभियंता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें