बोरियो/साहिबगंज : बोरियो प्रखंड के बीरबल कांदर गांव में योजना संख्या 24-11/12 की जांच लोकपाल अब्दुस सुभान ने सोमवार को किया. उन्होंने जानकारी दिया कि टंडोला से सिगांरही तक मिट्टी, मोरंग का सड़क बनाया गया था. पुलिया में छड़ के जगह बांस लगाने की शिकायत लोक पाल से शिव सेना के जिला प्रमुख मुरलीधर तिवारी ने की थी. जिसकी जांच करने का निर्देश मिला है.
सोमवार को अब्दुस सुभान ने जांच के बाद पत्रकारों को बताया कि लगभग दो साल पहले मोरंग मिट्टी का पथ निर्माण व छिलका पुलिया का निर्माण बांस बल्ले से करने का आरोप लगा था. जब जांच की गयी तो इसमें छड़ गिट्टी, बालू सभी मिले हैं. योजना में जो आरोप लगाये गये थे.
वह निराधार है. फिर भी और सुधार की जरूरत है. जांच रिपोर्ट रांची भेज दिया जायेगा. निरीक्षण के बाद खैरवा पंचायत की भी जांच की जायेगी. मौके पर प्रखंड के बीडीओ कौशल कुमार, सहायक अभियंता शंभू प्रसाद, जेई राधामोहन राय, विपिन सिंह, परिवाद दाता, मुरलीधर तिवारी, बोरियो थाना के पुलिस बल के साथ बीपीओ, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, उपस्थित थे.