साहिबगंज : बरहेट प्रखंड के छुछी गांव निवासी कुर्बान अंसारी उम्र 45 वर्ष पिता स्व दिलवर हुसैन को आदिवासियों ने मारपीट कर घायल कर दिया. इस बाबत बरहेट थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि कुर्बान अंसारी रोज की तरह जंगल में लकड़ी काटने गया था. आदिवासियों ने जंगल काटने पर उसे रोक लगाया गया था.
उसी संदर्भ में आदिवासियों ने उसके साथ मारपीट किया तथा उसे पहाड़ पर ही रखा था. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस खोजबीन करने जंगल पहुंचे जहां वे बेहोश अवस्था में पाये गये.
बुधवार की रात लगभग एक बजे पहाड़ से नीचे उतार कर तुरंत अनुमंडल अस्पताल मे भरती कराया. जिसे डॉक्टरों द्वारा मरहम पट्टी कर साहिबगंज सदर अस्पताल गुरुवार को रेफर कर दिया गया है. इधर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है.