विधिक क्लास में वक्ताओं ने कहा
साहिबगंज : विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से साहिबगंज कॉलेज में गुरुवार को राष्ट्रीय विधिक साक्षरता क्लास का आयोजन किया गया. इसमें जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामवचन सिंह ने कहा कि आपसी भाईचारा के साथ छात्र मुकाम हासिल करें. उन्होंने कहा कि छात्र–छात्राएं एक–दूसरे के साथ सहयोग की भावना रखें.
साथ ही ऐसा प्रयास होना चाहिए कि पढ़ाई में एक–दूसरे का सहयोग किया जाये. कौन क्या कर रहा है, इन बातों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है. अपना लक्ष्य पूरा करने पर हमेशा ध्यान होना चाहिए.
छात्र–छात्राओं को एसीजेएम महेंद्र प्रसाद, झालसा के सचिव संजय कुमार उपाध्याय, जुबनाइल के अध्यक्ष एएम त्रिपाठी, अधिवक्ता लालबाबू यादव, सरदार आनंद गोपाल सिंह, नीरज रामेश्वरम, संजय कुमार, डीके सिंह, प्राचार्य डॉ सिकंदर प्रसाद यादव ने एंटी रैगिंग व शिक्षा के अधिकार की जानकारी दी. मौके पर डॉ मृदुला सिन्हा, डॉ रंजीत कुमार सिंह,नगर थाना प्रभारी अशोक कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.