21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात घंटे तक किया एनएच 80 जाम

राजमहल में राहत सामग्री नहीं मिलने पर बाढ़ पीड़ितों में आक्रोश राजमहल/मंगलहाट : राजमहल प्रखंड क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित पीड़ितों ने गुरुवार को साहिबगंज–राजमहल एनएच-80 पथ को सात घंटे तक जाम कर दिया. बाढ़ से प्रभावित गदाई दियारा, घाटजमनी, मोकिमपुर व सैदपुर पंचायत के पीड़ित सैकड़ों परिवार ने सड़क के बीच में तंबू गाड़कर आवागमन […]

राजमहल में राहत सामग्री नहीं मिलने पर बाढ़ पीड़ितों में आक्रोश

राजमहल/मंगलहाट : राजमहल प्रखंड क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित पीड़ितों ने गुरुवार को साहिबगंजराजमहल एनएच-80 पथ को सात घंटे तक जाम कर दिया. बाढ़ से प्रभावित गदाई दियारा, घाटजमनी, मोकिमपुर सैदपुर पंचायत के पीड़ित सैकड़ों परिवार ने सड़क के बीच में तंबू गाड़कर आवागमन बाधित कर दिया.

घटना की जानकारी मिलते ही विधायक अरुण मंडल, एसडीओ विधान चंद्र चौधरी, डीएसपी विजय कुजुर, अस्पताल के उपाधीक्षक अमृत नरेश खालको, अंचल निरीक्षक वीरेंद्र पांडे, थाना प्रभारी राजीव रंजन घटना स्थल पहुंच कर आंदोलनकारियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन आंदोलनकारी डटे रहे.

एसडीओ श्री चौधरी द्वारा आश्वासन दिये जाने के बाद आंदोलनकारियों ने जाम हटाया. श्री चौधरी ने अंचल निरीक्षक को पीड़ित परिवारों के बीच अविलंब राशन सामग्री केरोसिन वितरण करने का निर्देश दिया.

बाढ़ पीड़ितों को सुरक्षित स्थानों पर नहीं पहुंचाने का आरोप

आंदोलनकारियों का आरोप है कि प्रशासन द्वारा बाढ़ पीड़ितों को सुरक्षित स्थान की ओर नहीं पहुंचाया जा रहा है. राहत सामग्री के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है. शिविर में जेनेरेटर को रात्रि के आठ बजे ही बंद कर दिया जाता है. विधायक श्री मंडल ने प्रशासन के व्यवस्था पर असंतोष जताते हुए कहा कि पीड़ित परिवारों के बीच प्रशासन ससमय पहुंचाये.

ये भी थे उपस्थित

रणवीर मालाकार, विनोद चौरसिया, निताई यादव, कलीमुद्दीन अंसारी, सुरेन मंडल, अशोक मोदी, दिलीप मंडल, अजरुन मंडल, सुभाष मंडल, मो जागीर, नितेश चौधरी, विकास कुमार, अनिल चौरसिया, सुबोल प्रसाद चौरसिया, हरिपदो स्वर्णकार, उत्तम स्वर्णकार, तपन स्वर्णकार आदि.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें