उधवा : प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोहनपुर में लगभग 439 छात्र-छात्राओं के बीच प्रमुख निशा मरांडी व प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जवाहर प्रसाद ने पोशाक का वितरण किया. वर्ग प्रथम से सप्तम तक के छात्र-छात्राओं के बीच पोशाक का वितरण किया गया.
वहीं नव प्राथमिक विद्यालय बाबूटोला, प्राथमिक विद्यालय सरफराजगंज, उत्क्रमित मध्य विद्यालय ममनीहारी टोला मे उपप्रमुख एनुह हक अंसारी ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच पोशाक का वितरण किया. मौके पर मोहनपुर विद्यालय के सचिव सुभाष ठाकुर, शिक्षक वीरेंद्र प्रसाद, दुरु पद मंडल, उत्तम प्रमाणिक, शीखा दास, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष जोडाय दास, सेथाली देवी, पंचायत समिति सदस्य आबिदिन शेख आदि उपस्थित थे.