साहिबगंज : उपायुक्त उमेश प्रसाद सिंह ने समाहरणालय में पदस्थापित विभिन्न पदाधिकारियों के बीच शाखाओं के प्रभारी उप समाहर्ता व प्रभारी पदाधिकारी के रूप में कार्य निष्पादन की सुविधा के दृष्टिकोण से पूर्व में निर्गत सभी ओदश को अवक्रमित कर दिया है.
साथ ही वर्तमान में पदस्थापित पदाधिकारियों को विभागीय कार्य के अतिरिक्त अन्य शाखाओं का प्रभार सौंपा है. जानकारी के अनुसार जिलास्तरीय बचत पदाधिकारी श्यामदेव राय को जिला कोषागार पदाधिकारी का प्रभार सौंपा गया है. वे जिला सांख्यिकी, सामाजिक सुरक्षा एवं भविष्यनिधि के प्रभारी पदाधिकारी भी रहेंगे. वहीं रामनिवास सिंह को जनसंपर्क एवं साक्षरता मिशन, जयप्रकाश झा उपसमाहर्ता भूमि सुधार एवं जिला भू अजर्न पदाधिकारी को जिला आपूर्ति, जिला राजस्व शाखा, आपदा एवं खासमहल का प्रभार सौंपा गया है.
भागीरथ महतो कार्यपालक पदाधिकारी साहिबगंज को मंडल कारा, विधि शाखा अभिलेखागार, सूचना एवं अधिकार तथा जन सुविधा केंद्र का प्रभार सौंपा गया है. श्रीपति गिरि निदेशक, लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन विकास शाखा, परमानंद वशील कुमार डांग कार्यपालक पदाधिकारी को स्थापना शाखा, सामान्य शाखा, जिला लेखा एवं सेवा गारंटी अधिनियम, प्रदीप तिग्गा जिला परिवहन पदाधिकारी को जिला गोपनीय शाखा, विधान चंद्र चौधरी अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल को भूमि सुधार उप समाहर्ता राजमहल एवं उप कोषागार राजमहल का प्रभार सौंपा गया है. अगुस्टीन प्रफुल्ल बेक कार्यपालक पदाधिकारी को बाल श्रमिक पुनर्वास समिति, मोतीलाल हेंब्रम कार्यपालक दंडाधिकारी सह अवर निर्वाचन पदाधिकारी को उप निर्वाचन पदाधिकारी का कर्तव्य एवं नजारत शाखा का प्रभार सौंपा गया है.
चार पदाधिकारियों के बीच आवंटित की शाखा
समाहरणालय के विभिन्न शाखाओं के संचिकाओं के त्वरित निष्पादन को उपायुक्त ने चार पदाधिकारियों के बीच शाखा आवंटित की है. डीडीसी मुकुंद दास को विकास, डीआरडीए, जिला पंचायत, वन प्रमंडल, एनआरइपी, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, कृषि आत्मा, भूमि संरक्षण, समाज कल्याण व सहकारिता विभाग आवंटित किया गया है.
निरंजन कुमार अपर समाहर्ता को राजस्व, स्थापना, आपूर्ति, सामान्य, नजारत, कोषागार, निर्वाचन, अभिलेखागार, परिवहन, विधि, कारा विभाग, भू अजर्न, खासमहल, नगर पर्षद एवं नगर पंचायत, खनन, उत्पाद, सांख्यिकी, सामाजिक सुरक्षा, निबंधन, राष्ट्रीय बचत, माप तौल विभाग एवं श्रम विभाग आवंटित किया गया है. इसके अलावा मो शाहीद अख्तर परियोजना निदेशक समेकित जन जातिय विकास अभिकरण को मत्स्य, गव्य, पशुपालन, जिला योजना, कल्याण एवं पहाड़िया कल्याण विभाग आवंटित किया है.
वहीं श्रीपति गिरि निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण को उद्योग, बाल श्रमिक, साक्षरता, जनसंपर्क, भविष्य निधि जिला लेखा एवं आयुष विभाग का प्रभार सौंपा गया है. इसके अलावा अधिकारियों की वैकल्पिक व्यवस्था भी की गई है.