-सीओ से कहा : छात्रों के भविष्य से ना करे खिलवाड़- लापरवाह कर्मी पर करें कार्रवाई : अनंत ओझा नगर प्रतिनिधि, साहिबगंजसाहिबगंज नगर व ग्रामीण क्षेत्र के दर्जनों छात्र-छात्राओं की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए राजमहल विधायक सह सचेतक अनंत ओझा ने बुधवार को सदर प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया. विधायक ने पहले बीडीओ कार्यालय पहुंच कर कर्मचारियों से पूछताछ की. इसके बाद सीओ कार्यालय पहुंचे लेकिन सीओ जिला में आयोजित बैठक में शामिल होने गये थे. इसलिए कार्यालय में उपस्थित नहीं थे. विधायक ने कर्मचारियों से छात्र-छात्राओं को निवास, आय व जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने मंे देरी का कारण पूछा. इस पर कर्मचारियों ने कहा कि हमलोग सारे कार्य कर सीओ साहब के टेबल में रख देते हैं विलंब क्यों होता है यह बात सीओ साहब ही बता सकते हैं. विधायक ने सीओ से फोन पर वार्ता हुई तो पांच मिनट के बाद सीओ विपिन कुमार दुबे कार्यालय पहुंचे. प्रमाण पत्र मंे विलंब होने की जानकारी जब विधायक ने सीओ से मांगी तो उन्होंने कहा कि कर्मचारी आवेदन में सही तरह से रिपोर्ट नहीं लिखते हैं जिसके कारण प्रमाण पत्र निर्गत करने मंे विलंब होता है. तब विधायक ने सीओ से कहा कि आप लोग यह सुनिश्चित कर ले कि क्षेत्र की जनता को परेशानी नहीं हो. इसलिए समय सीमा के अंदर छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र निर्गत करें. कोई कर्मचारी लापरवाही बरतता है तो उस पर विभागीय कार्रवाई करें. मौके पर भाजपा नेता रामानंद साह, नगर अध्यक्ष अनंत सिन्हा, पंकज चौधरी, सुनील यादव उपस्थित थे. ……………. फोटो नं 08 एसबीजी 8 हैं.कैप्सन: बुधवार को सीओ से बात करते विधायक
ओके….छात्रों की शिकायत पर विधायक ने किया अंचल कार्यालय का निरीक्षण
-सीओ से कहा : छात्रों के भविष्य से ना करे खिलवाड़- लापरवाह कर्मी पर करें कार्रवाई : अनंत ओझा नगर प्रतिनिधि, साहिबगंजसाहिबगंज नगर व ग्रामीण क्षेत्र के दर्जनों छात्र-छात्राओं की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए राजमहल विधायक सह सचेतक अनंत ओझा ने बुधवार को सदर प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया. विधायक ने पहले बीडीओ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement