साहिबगंज : जिले में इन दिनों मलेरिया का प्रकोप बढ़ गया है. प्रति दिन दर्जनों मलेरिया पीड़ित सदर अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल व सीएचसी में भरती हो रहे हैं. सोमवार को सदर अस्पताल में दर्जनों मलेरिया से पीड़ित भरती हुए.
सिविल सजर्न डॉ विनोद कुमार ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से मलेरिया पीड़ितों की संख्या में इजाफा हुआ है. सदर अस्पताल सहित राजमहल अनुमंडल अस्पताल व जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में मलेरिया रोकथाम की दवा उपलब्ध है.