मंडरो जिला: खनन पदाधिकारी फेकू राम ने रविवार शाम चार बजे रक्सी स्थान के निकट पहाड़ पर छापामारी की. इस क्रम में सभी मजदूर, खदान मालिक, मुंशी फरार हो गये. मौके पर एक लोडर, दो खनन पंजा, गिट्टी टारने वाली सात मशीन, एक पंजा, एक ओवरलोडेड ट्रक मिर्जाचौकी फाटक के समीप से जब्त किया गया. वाहन सहित सभी मशीनों को जब्त कर मिर्जाचौकी थाना के सुपुर्द कर दिया गया है.
फेकू राम ने कहा कि अवैध खनन करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा, चाहे कोई भी हो. मौके पर सहायक खनन पदाधिकारी, मिर्जाचौकी थाना प्रभारी व अन्य पुलिस बल उपस्थित थे. छापामारी से क्षेत्र में खनन माफियाओं में हड़कंप है.