15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क कालीकरण के नाम पर मार्च लूट

साहिबगंज : नगर पर्षद द्वारा निविदा किये गये सड़कों के कालीकरण निर्माण कार्य के नियम को ताख पर रख कर जोर-शोर से किया जा रहा है. पदाधिकारी व संवेदक मार्च लूट की गंगा में हाथ धोने के लिये दिन रात एक किये हुए हैं. मामला शहर के बंगाली टोला व नया सड़क का है. जहां […]

साहिबगंज : नगर पर्षद द्वारा निविदा किये गये सड़कों के कालीकरण निर्माण कार्य के नियम को ताख पर रख कर जोर-शोर से किया जा रहा है. पदाधिकारी व संवेदक मार्च लूट की गंगा में हाथ धोने के लिये दिन रात एक किये हुए हैं. मामला शहर के बंगाली टोला व नया सड़क का है.
जहां पर शहरी जलापूर्ति योजना के तहत गली मुहल्ले में पाइप बिछाने का कार्य चल रहा है. लेकिन उक्त दो सड़क में कुछ ही दूरी लगभग 100 मीटर तक पाइप बिछाये गये हैं. लेकिन उक्त सड़क पर कालीकरण का कार्य किये जाने के कारण जलापूर्ति योजना के पाइप बिछाने के कार्य को रोक दिया गया है.
केस स्टडी : नगर पर्षद क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 बंगाली टोला मुहल्ले में डॉ वरुण कुमार दास के घर से पुराना सदर अस्पताल तक छह लाख की राशि से सड़क का कालीकरण का टेंडर हुआ और निर्माण कार्य भी ऐसे हो रहे हैं जो नियम के विरुद्ध प्रतीत हो रहा है.
मुहल्ले के मोहन प्रसाद, मुरारी कुमार सहित दर्जनों लेागों ने बताया कि जलापूर्ति के लिये पाइप डॉ वरुण कुमार दास के घर से डॉ एनके वर्मा के घर तक बिछाया गया है, जबकि डॉ एनके वर्मा के घर से पुराना अस्पताल तक जलापूर्ति योजना का पाइप नहीं बिछाया गया है. लेकिन सड़क निर्माण कार्य बिछाने के लिये फिर सड़क को तोडना होगा. आखिर नगर पर्षद राशि की बरबादी क्यों कर रहा है
ग्रामीणों का कहना है कि यदि यह कालीकरण का कार्य हो जाता है तो पुन: बाद में पाइप बिछाने के लिये सड़क को कोड़ा जायेगा. सड़क में दरारे आ जायेगी. साथ ही सड़क पुन: टूटने लगेगा. गुणवत्ता व गुणपूर्ण का कार्य पूर्णरूपेण नहीं हो पायेगा. मात्र चार दिन बचे रहने के कारण बंगाली टोला व महाराजा चाट भंडार के निकट पाइप बिछाने का कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है. जिसके कारण लेाग प्रशासन से जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें