नियम को ताक पर रखकर टेंडर कराने का लगाया आरोपप्रतिनिधि, साहिबगंजशहर के शशिभूषण रोड स्थित जिला परिषद कार्यालय में मंगलवार को टेंडर का बीओक्यू नहीं वितरित किये जाने पर संवेदकों ने जमकर हंगामा किया. हंगामा की सूचना पाकर नगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंची. इसके बाद संवेदकों को शांत कराया. इस दौरान संवेदक रामजी सिंह, सुनील सिन्हा, अनुराग आंनद ने बताया कि 25 मार्च को जिला परिषद के द्वार टेंडर किया जाना है. इसके लिये 24 मार्च को बीओक्यू प्रपत्र बेचने का तिथि निर्धारित किया गया था, लेकिन निर्धारित तिथि पर बीओक्यू वितिरण करने के लिये कोई जेई व कर्मचारी उपस्थित नहीं थे. वहीं टेंडर का ग्रुप भी बदल दिया गया है जो लोग पत्रांक 02/14-15 में टंेडर भरा था उसे पत्रांक 03/14-15 में डाल दिया गया और 03/14-15 में टंेडर भरने वाले को गु्रप 02/14-15 में डाल दिया गया है. इस दौरान ने स्थानीयता के आधार पर टेंडर नहीं किये जाने पर संवेदकों ने रोष व्यक्त किया. संवेदकों ने आरोप लगाया कि डीडीसी मुकुंद दास व एनआरपी के कार्यपालक दंडाधिकारी बैजनाथ दास की मिली भगत से नियम को ताक पर रखकर टेंडर किया जा रहा है. इस मौके पर उमा दुबे, धरम तांती, नवीन यादव, अरविंद गुप्ता, अनुराग आनंद, नसीम खान, कन्हाई सिंह, कृष्णमोहन यादव, अजय पासवान व अन्य उपस्थित थे. …………….फोटों नं 24 एसबीजी 15 हैं.कैप्सन: मंगलवार को मंगलवार को नारेबाजी करते संवेदक.
ओके…. बीओ क्यूू नहीं मिलने पर संवेदकों ने किया हंगामा
नियम को ताक पर रखकर टेंडर कराने का लगाया आरोपप्रतिनिधि, साहिबगंजशहर के शशिभूषण रोड स्थित जिला परिषद कार्यालय में मंगलवार को टेंडर का बीओक्यू नहीं वितरित किये जाने पर संवेदकों ने जमकर हंगामा किया. हंगामा की सूचना पाकर नगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंची. इसके बाद संवेदकों को शांत कराया. इस दौरान संवेदक रामजी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement