Advertisement
एक महिला पूरे परिवार को कर सकती है शिक्षित
साहिबगंज : शहर के पोखरिया मुहल्ला स्थित टाउन हॉल में शनिवार को झारखंड महिला समाख्या की ओर से वार्षिक समूह सम्मेलन और पहले पढ़ाई फिर विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने किया. मौके पर डीसी ने अपने संबोधन में कहा कि साहिबगंज जिला महिला साक्षर दर में […]
साहिबगंज : शहर के पोखरिया मुहल्ला स्थित टाउन हॉल में शनिवार को झारखंड महिला समाख्या की ओर से वार्षिक समूह सम्मेलन और पहले पढ़ाई फिर विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने किया. मौके पर डीसी ने अपने संबोधन में कहा कि साहिबगंज जिला महिला साक्षर दर में पिछड़ा हुआ है. लिहाजा इस जिले में महिला को साक्षर बनाने के लिए समाख्या का एक अहम प्रयास है.
इससे साक्षरता योजनाओं को भी जोड़ा जायेगा. उन्होंने कहा कि एक महिला पूरे परिवार को शिक्षित बनाने की क्षमता रखती है. उन्होंने कहा कि महिला को शिक्षित होने के लिए संघर्ष करना होगा. कार्यक्रम में पहले पढ़ाई फिर विदाई पर छात्रओं की ओर से नुक्कड़ नाटक का मंचन भी किया गया. वहीं संताली नाच, देशभक्ति नृत्य भी प्रस्तुत किया गया. इसके बाद पुरस्कार वितरण एसडीओ जीतेंद्र देव ने किया. मौके पर जिला समन्वयक बबली सिन्हा, प्रो महेंद्र सिंह, दीप्ति बाला, रिफोन बाखला, कल्याणी सिंह सहित 5 प्रखंड की महिलाएं व अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement